नेटफ्लिक्स ने किया 'खाकी: द बिहार चैप्टर' के दूसरे भाग का ऐलान, टीजर जारी
क्या है खबर?
पिछले साल OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'खाकी: द बिहार चैप्टर' का दर्शकों और समीक्षकों द्वारा काफी सराहा गया था।
दर्शक पिछले लंबे वक्त से 'खाकी' के दूसरे भाग का इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है।
दरअसल, मंगलवार (22 अगस्त) को निर्माताओं ने 'खाकी: द बिहार चैप्टर 2' का ऐलान कर दिया है।
इसके साथ 'खाकी 2' का टीजर भी सामने आ चुका है, जिसे सोशल मीडिया पर बेशुमार प्यार मिल रहा है।
टीजर
नीरज पांडे करेंगे 'खाकी 2' का निर्देशन
नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'खाकी: द बिहार चैप्टर 2' का टीजर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'आप बुलाएं और हम ना आएं? कट्टा और कानून की कहानी के दूसरे पड़ाव के लिए खाकी की वापसी।'
नीरज पांडे द्वारा लिखित और निर्देशित इस सीरीज में करण टैकर, अविनाश तिवारी, अभिमन्यु सिंह, ब्रिजेश्वर सिंह जतिन सरना, रवि किशन, आशुतोष राणा और भरत झा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
भाव धूलिया इसके निर्माता हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Aap bulayein aur hum na aayein?!
— Netflix India (@NetflixIndia) August 22, 2023
Katta aur kaanoon ki kahaani ka dusra padaav - Khakee returns for season 2! 🔫🔥 pic.twitter.com/ojZdPTuzXj