Page Loader
ऑस्कर 2025 के लिए नामांकित हुई फिल्म 'अनुजा' इस OTT प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक, जानिए तारीख
इस OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे 'अनुजा' (तस्वीर: एक्स/@COMatBU)

ऑस्कर 2025 के लिए नामांकित हुई फिल्म 'अनुजा' इस OTT प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक, जानिए तारीख

Jan 30, 2025
12:53 pm

क्या है खबर?

जानी-मानी फिल्म निर्माता और ऑस्कर विजेता गुनीत मोंगा की लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म 'अनुजा' की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है और हो भी क्यों ना, यह फिल्म ऑस्कर 2025 के लिए नामांकित हुई है। अब यह फिल्म अपनी OTT रिलीज को तैयार है। यह फिल्म जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाली है। निर्माताओं ने खुद इसकी पुष्टि की है। अब फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है।

तारीख

क्या है 'अनुजा' की कहानी? 

'अनुजा' का प्रीमियर 5 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है। इसकी कहानी 9 साल की एक अनाथ बच्ची अनुजा की है, जो अपनी 17 साल की बहन पलक के साथ एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करने के लिए स्कूल छोड़ देती है। एक टीचर फैक्ट्री में आता है और अनुजा को एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने का शानदार मौका देने का वादा करता है, इसके बाद उसकी किस्मत क्या करवट लेती है, फिल्म में यही दिखाया गया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट