जल्द शुरू होगा डिजिटल सिंगिंग रियलिटी शो, जज बनेंगे नेहा, सोनू और टोनी कक्कड़
क्या है खबर?
लॉकडाउन की वजह से इतने दिनों से घर में बैठकर लोग बोर हो गए हैं। इस समय वह अब कुछ नया करना चाहते हैं।
ऐसे में ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं, ताकि किसी भी तरह से अपना मनोरंजन कर सकें।
हालांकि, अब सभी घर में बैठे लोगों के पास मौका है कि वह सिंगिंग में भी हाथ आजमां सकते हैं।
जिसके लिए मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ उन्हें मौका दे रही हैं।
मौका
इस शो में हिस्सा लेने के लिए नहीं खाने होंगे भीड़ के धक्के
इसके लिए आपको न तो कहीं जाकर धक्के खाने होंगे और न ही दिनभर लंबी लाइनों में खड़े रहना पड़ेगा।
बल्कि इस शो में आपको घर बैठे ही अपना सिंगिंग टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा। इस अनोखे सिंगिंग शो को 'घर घर सिंगर' का नाम दिया गया है।
इसे नेहा कक्कड़ के साथ उनकी बहन सोनू कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ जज करेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार वे यह शो ZEE टीवी के लिए कर रहे हैं।
जज
पहली बार साथ नजर आएंगें तीनों भाई-बहन
लॉकडाउन में पहली बार कोई सिंगिंग शो बनने जा रहा है। वहीं यह पहला मौका है जब नेहा दोनों भाई-बहनों के साथ किसी रियलिटी शो को जज करेंगी।
अपने इस शो को लेकर नेहा का कहना है, "इसके जरिए हम न सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन करेंगे, बल्कि हमेशा के लिए कंटेस्टेंट्स की जिंदगी भी हमेशा के लिए बदल देंगे। इस शो के साथ मेरे भाई-बहन टोनी और सोनू जुड़े हुए हैं। जो इसे और खास बना रहा है।"
परफॉर्मेंस
खुद भी परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे नेहा, सोनू और टोनी कक्कड़
नेहा ने आगे कहा, "हम तीनों ने बचपन से ही हर चीज साथ की है, लेकिन बाद में हम अपना करियर बनाने में व्यस्त हो गए। इस बार मौका हम तीनों के साथ आने का है। इसमें न हम सिर्फ लोगों को जज करेंगे, बल्कि अपनी परफॉर्मेंस देते हुए भी नजर आएंगे।"
उन्होंने कहा, "इस समय लोगों को टीवी पर सिर्फ पुराने शोज ही देखने को मिल रहे हैं। अब इस शो में उन्हें कुछ नया मिलेगा।"
ऑडिशन
शो में नहीं होगी उम्र की सीमा
रिपोर्ट्स के अनुसार फिलहाल इस शो के ऑनलाइन ऑडिशन्स शुरु कर दिए गए हैं। जिसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा भी ले रहे हैं।
यह शो इसी महीने के अंत में शुरु किया जा सकता है। इसका प्रसारण सिर्फ लॉकडाउन तक ही किया जाएगा।
ऐसे में यह शो कुछ दिनों के लिए ही बनाया जा रहा है।
इस शो में कोई भी हिस्सा ले सकता है। इसमें किसी के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं रखी गई है।
जानकारी
हर्ष और भारती ने भी लॉकडाउन की वजह से शुरु किया था शो
गौरतलब है कि इससे पहले लॉकडाउन में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने अपना एक कॉमेडी शो 'हम, तुम और क्वारंटाइन' भी शुरु किया था।
इसके लिए वह घर पर ही शूट करते हैं। इसका प्रसारण हर दिन कलर्स चैनल पर रात को आठ बजे किया जाता है।
इसके लिए हर्ष और भारती ने खुद ही डायरेक्शन, कैमरा, लाइट, मेकअप और ड्रेसेज जैसी इन सभी चीजों पर काम किया है।