जहां किराए के एक कमरे में रहती थीं नेहा कक्कड़, आज वहीं बनवाया आलीशान बंगला

नेहा कक्कड़ आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने कड़ी मेहनत के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल किया है। नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने चाहने वालों के साथ कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। इस बार उन्होंने अपने पुराने और नए घर की दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं, जिसे देखकर साफ तौर पर कह सकते हैं कि इंडस्ट्री में उनका सफर बहुत कठिन, लेकिन सफल रहा है।
इंडस्ट्री में सफलता हासिल करने से पहले नेहा ऋषिकेश में एक किराए के घर में रहती थीं, लेकिन अब उसी शहर में उनके पास एक आलीशान बंगला है। इन्हीं तस्वीरों को शेयर करते हुए नेहा ने अपने पुराने दिनों को याद किया है।
इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए 1988 में पैदा हुईं नेहा ने लिखा, 'यह हमारे उस बंगले की तस्वीर है जो ऋषिकेश में है। दूसरी तरफ वह घर है जहां मैं पैदा हुई थी। इस एक कमरे में हमारा पूरा ककक्ड़ परिवार रहता था। उसी छोटे से कमरे में मेरी मां ने एक टेबल रखी थी जिस पर हमारी रसोई थी। वो कमरा भी किराए पर था। आज जब उसी शहर में अपना बंगला देखती हूं भावुक हो जाती हूं।'
नेहा ने अपनी पोस्ट में अपनी इस सफलता के लिए अपने पूरे परिवार, माता रानी (भगवान) और अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया है। इसके बाद से ही उनकी इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रतिक्रिया जताना शुरू कर दिया है। साथ ही उनकी मेहनत और इस शोहरत के लिए उनकी खूब तारीफें भी की जा रही हैं। वैसे, कम ही लोग ऐसे होते हैं जिनके सपने साकार हो पाते हैं!
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि नेहा के पीछे एक खूबसूरत सा बंगला हैं। इसके सामने एक बेहतरीन गार्डन और आंगन बना हुआ है। जिसमें एक नीले रंग की शानदार कार भी खड़ी है। नेहा ने यहां ब्लू कलर की ड्रेस पहनी हुई है जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में वह उसी ब्लू कलर की ड्रेस में अपने पुराने घर के बाहर खड़ी हैं जहां उनका जन्म हुआ था।
गौरतलब है कि नेहा ने अपने करियर की शुरुआत 2006 में 'इंडियन आइडल सीजन 2' में कंटेस्टेंट के तौर पर की थी। इस शो के बाद उन्होंने 2008 में अपनी एक म्यूजिक एलबम 'नेहा द रॉक स्टार' निकाली थी। यह लोगों को इतनी पसंद आई कि इसके बाद उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से भी लगातार काम मिलने लगा। आपको हैरानी होगी कि इंडस्ट्री में आने से पहले नेहा अपने भाई टोनी और बहन सोनू के साथ जगरातों में गाने गाती थीं।