Page Loader
हिमांश कोहली से ब्रेकअप पब्लिक करने को नेहा कक्कड़ ने बताया गलती, कहा ये

हिमांश कोहली से ब्रेकअप पब्लिक करने को नेहा कक्कड़ ने बताया गलती, कहा ये

Mar 12, 2019
01:01 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड गायिका नेहा कक्कड़ पिछले कई दिनों से अपने गानों के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं हैं। कुछ महीने पहले ही नेहा का हिमांश कोहली के साथ ब्रेकअप हुआ है। नेहा ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर अपने ब्रेकअप की खबर को साझा किया था। अब नेहा ने हिमांश के साथ अपने ब्रेकअप की खबर को खुद पब्लिकली करने को 'एक गलती' बताया है।

प्रतिक्रिया

'पर्सनल लाइफ को पब्लिक करने का अफसोस'

बॉम्बे टाइम्स से बातचीत के दौरान जब नेहा से सोशल मीडिया पर ब्रेकअप पर मिलने वाले रिएक्शन के बारे में पूछा गया तो नेहा ने कहा कि उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ को पब्लिक करने का दुख है। उन्होंने कहा कि बीते महीनों में जो घटा वह बहुत बुरा था, लेकिन उन्हें अफसोस है कि उन्होंने इसे सार्वजनिक कर दिया। उन्होंने कहा कि बुरे समय पर ही आपको पता चलता है कि लोग आपके प्रति कितने नकारात्मक हो जाते हैं।

जानकारी

नेहा का कहना, नहीं दोहराउंगी यह गलती

नेहा ने कहा कि सोशल मीडिया पर हिमांश को जिस तरह के निगेटिव कंमेट मिले वह सही नहीं थे। अभी भी उन्हें काफी नफरत मिल रही है, जो गलत है। नेहा ने यह भी कहा कि वह इस तरह की गलती कभी नहीं दोहराएंगी।

सोशल मीडिया

इंस्टाग्राम पर जाहिर की थी अपनी फीलिंग्स

गौरतलब है कि नेहा के इंस्टाग्राम पोस्ट से ही लोगों को उनके और हिमांश के ब्रेकअप के बारे में पता चला था। नेहा ने लिखा था, "मुझे नहीं पता था कि इस दुनिया में इतने बुरे लोग भी होते हैं। खैर.. सब कुछ गंवा के होश में अब आए तो क्या किया।" उन्होंने यह भी लिखा था, "मुझे पता है कि मैं एक सेलिब्रिटी हूं और मुझे ये सब नहीं लिखना चाहिए, लेकिन मैं भी एक इंसान हूं।"

बयान

लोगों की प्रतिक्रिया के लिए नेहा थीं तैयार

अपने पोस्ट में नेहा ने ये भी कहा था कि उन्हें पता है, इस पोस्ट के बाद लोग उन्हें जज करेंगे और वह इसके लिए तैयार भी हैं।

रिश्ता

'दोबारा नहीं कर पाऊंगी प्यार'

बता दें कि नेहा एक इंटरव्यू के दौरान बता चुकी हैं कि वह अपने पुराने रिश्ते से मूव-ऑन कर चुकी है और खुश भी हैं। उन्होंने कहा था, "जो भी हुआ उससे मैं खुश हूं, क्योंकि इससे मुझे मेरे परिवार के महत्व के बारे में और ज्यादा पता चला।" उन्होंने यह भी कहा था कि हिमांश के साथ गलत रिलेशन में रहने के बाद वह दोबारा किसी और के साथ रिश्ते में नहीं पाएंगी।