नेहा धूपिया अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी किस्मत आजमाने को तैयार, फिल्म 'ब्लू 52' का बनीं हिस्सा
अभिनेत्री नेहा धूपिया बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के बाद अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं। नेहा मिस्र के लोकप्रिय फिल्म निर्माता अली एल अरबी की फिल्म 'ब्लू 52' का हिस्सा बन गई हैं और अब वैश्विक दर्शकों तक पहचान बनाना चाहती हैं। इस फिल्म की शूटिंग कोच्चि सहित भारत के विभिन्न शहरों में हुई है और इसका हिस्सा बनकर नेहा काफी खुश हैं। उनका कहना है कि ये एक जादुई यात्रा है।
फिल्म में अलग अवतार में दिखेंगी नेहा
फिल्म 'ब्लू 52' में नेहा एक अलग अवतार में दिखेंगी, जो भावनाओं से भरा हुआ है। ऐसे में वह इसका हिस्सा बनकर काफी उत्सुक हैं। उनका कहना है कि इस अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट में विविध संस्कृतियों के मिश्रण ने उन्हें अपने किरदार में ढलने में मदद की जो चुनौतीपूर्ण और भावनात्मक रूप से अहम है। अभिनेत्री का मानना है कि यह फिल्म उन पर प्रभाव छोड़ेगी और वह खुश हैं कि उनकी पहली अंतरराष्ट्रीय फिल्म के लिए अली ने उन्हें चुना।
निर्देशक ने की नेहा की तारीफ
इस दौरान निर्देशक अली ने फिल्म को लेकर कहा कि इसे प्यार के साथ बनाया गया है, जिसमें मिस्र, अमेरिका और भारत की सिनेमाई भाषाओं का मिश्रण दिखेगा। नेहा की तारीफ करते हुए निर्देशक ने कहा कि अभिनेत्री ने अपने किरदार को बखूबी निभाया और शानदार अभिनय किया है। फिल्म कोच्चि और कतर जैसी शानदार जगह पर शूट हुई है, जो कहानी कहने के लिए एकदम सही है। ऐसे में अली दर्शकों को फिल्म दिखाने के लिए काफी उत्साहित हैं।
कई बेहतरीन फिल्में बना चुके हैं अली
अली 'ब्लू 52' के निर्देशन के साथ इसका निर्माण भी कर रहे हैं। वह कई पुरस्कार विजेता फिल्में भी बना चुके हैं। उनकी पिछली डॉक्यूमेंट्री 'कैप्टन ऑफ जातारी' को 'हॉट डॉक्स कैनेडियन इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री फेस्टिवल' और 'एल गौना फिल्म फेस्टिवल' में शानदार प्रतिक्रिया मिली थी।
ऐसी होगी फिल्म 'ब्लू 52' की कहानी
इसकी कहानी आशीष की है, जो 9 साल की उम्र में अपने पिता से अलग हो जाता है। वह कोच्चि के द्वीप पर फंस जाता है और 22 साल का होने के बाद भी उसका दिल बच्चे की तरह मासूम है। उसका ज्ञान उसके आदर्श फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी और उनकी मां द्वारा दिए गए जीवन के सबक तक सीमित है। एक दिन आशीष एक यात्रा पर निकलता है और कतर में 2022 विश्व कप में मेसी से मिलता है।
ये हैं नेहा की आगामी फिल्में
अपनी अंतरराष्ट्रीय फिल्म 'ब्लू 52' के अलावा नेहा के पास निर्देशक आनंद तिवारी की फिल्म 'मेरे महबूब मेरे सनम' भी है। इस फिल्म में नेहा के साथ विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं, जिसकी फिलहाल शूटिंग चल रही है। इसके अलावा नेहा OTT पर भी अपनी पारी की शुरुआत करने के लिए तैयार है। OTT पर वह मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं पर केंद्रित एक प्रोजेक्ट का हिस्सा बनी हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
बॉलीवुड के कई सितारे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं। इसमें प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट समेत कई अभिनेत्री शुमार हैं तो अनिल कपूर, इरफान खान, ओम पुरी, अली फजल भी हॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।