प्रेग्नेंट होने के कारण कई फिल्मों से हाथ धो बैठीं नेहा धूपिया, सुनाई आपबीती
अभिनेत्री नेहा धूपिया लंबे समय से फिल्मी दुनिया में सक्रिय हों, लेकिन उनका नाम कभी बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों में शुमार नहीं हुआ। हालांकि, छोटे पर्दे पर 'रोडीज' जैसे शोज से उन्हें खूब लोकप्रियता मिली। हाल ही में फिल्म 'ए थर्सडे' रिलीज हुई है, जिसमें नेहा को एक प्रेग्नेंट पुलिस अफसर के किरदार में देखा गया। हाल ही अपनी इस भूमिका पर बात करते-करते नेहा ने अपने करियर से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
प्रेग्नेंसी की घोषणा के बाद बदल गया फिल्मकारों का रवैया
नेहा ने अभिनेता अंगद बेदी से शादी की है। उनके दो बच्चे हैं। उन्होंने इंडिया डॉट कॉम को बताया कि प्रेग्नेंट होने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री बदल जाती है। नेहा ने कहा, "मुझे फिल्मों से सिर्फ इसलिए निकाल दिया गया, क्योंकि मैं प्रेग्नेंट थी। अपनी पहली प्रेग्नेंसी से पहले मैंने कई फिल्में साइन की थीं, लेकिन प्रेग्नेंसी की घोषणा के बाद मुझे सबसे हाथ धोना पड़ा। क्या इसमें कुछ गलत था? मैं चाहती हूं कि इंडस्ट्री में सकारात्मक बदलाव आएं।"
...जब नेहा ने मान ली थी हार
नेहा ने कहा, 'शारीरिक बदलाव होते हैं और जिन लोगों ने आपको काम पर रखा होता है, वे नहीं चाहते कि आप उस तरह दिखें। मैंने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी सभी प्रोजेक्ट्स खो दिए थे। वो मेरी आखिरी कोशिश थी। मैंने हार मान ली थी।" नेहा ने बताया, "मैंने 'ए थर्सडे' के निर्देशक से कहा कि मैं पांच महीने की प्रेग्नेंट हूं। क्या आप मुझे फिल्म में रखेंगे? उन्होंने जवाब दिया, हम आपको नहीं बदलना चाहते हैं।"
17 फरवरी को रिलीज हुई है 'ए थर्सडे'
'ए थर्सडे' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 17 फरवरी को रिलीज हुई है। इसमें यामी गौतम, नैना जायसवाल का किरदार निभाती हैं, जो एक टीचर है। वह फिल्म में 16 बच्चों को बंधक बना लेती हैं। फिल्म में नेहा ACP कैथरीन अल्वरेज के किरदार में दिखी हैं। उन्होंने अपनी यह भूमिका पूरे दिल से निभाई है। भले ही इस फिल्म को कहानी के कारण कुछ खास रिव्यू नहीं मिले, लेकिन फिल्म की मुख्य नायिका यामी गौतम की काफी तारीफ हुई है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
नेहा 'ए थर्सडे' से पहले पिछले साल फिल्म 'सनक' में दिखी थीं। इसमें भी उन्होंने ACP का किरदार निभाया था और इस फिल्म को भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया गया था। फिल्म में विद्युत जामवाल और रुक्मिणी मैत्रा मुख्य भूमिका में दिखी थीं।
ऐश्वर्या को भी भुगतना पड़ा था प्रेग्नेंट होने का खामियाजा
नेहा से पहले ऐश्वर्या राय बच्चन को भी प्रेग्नेंसी के कारण एक फिल्म से हाथ धोना पड़ा था। दरअसल, मधुर भंडारकर ने फिल्म 'हीरोइन' में करीना कपूर खान से पहले ऐश्वर्या को साइन किया था। शूटिंग शुरू भी हो गई थी। शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या को पता चला कि वह प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने मधुर भंडारकर को यह बात बताई। नतीजा यह हुआ कि ऐश्वर्या को फिल्म से बाहर कर दिया गया। उनकी जगह करीना को इसमें लीड रोल मिल गया।