माधवन की सिफारिश पर 'तनु वेड्स मनु' में मुझे कंगना से रिप्लेस किया गया- नीतू चंद्रा
2011 में रिलीज हुई आर माधवन और कंगना रनौत के अभिनय से सजी फिल्म 'तनु वेड्स मनु' को दर्शकों और समीक्षकों ने बेहद पसंद किया था। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में खासतौर से कंगना ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से सभी का दिल जीता था। वहीं, अब अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने दावा किया है कि यह फिल्म पहले उन्होंने साइन की थी, लेकिन बाद में माधवन के कहने पर कंगना को कास्ट कर लिया गया।
माधवन के कहने पर कंगना को किया गया कास्ट- नीतू
बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में नीतू ने कहा कि 'तनु वेड्स मनु' में उन्हें लीड एक्ट्रेस का रोल मिला था। जो माधवन के कहने पर उन्हें निकालकर कंगना रनौत को दे दिया गया। 'ओए लकी, लकी ओए' और 'ट्रैफिक सिग्नल' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी नीतू ने बताया कि उन्हें कुल छह फिल्मों से निकाला जा चुका है। उन्होंने कहा, "इस तरह की चीजें सभी की साथ होती हैं और यह संघर्ष का ही एक हिस्सा है।"
मेरे लिए कोई किसी को फोन नहीं करता- नीतू
नीतू ने माधवन द्वारा किए गए एक कमेंट का भी यहां जिक्र किया। उन्होंने बताया कि माधवन ने अपने इंटरव्यू में कहा था, "तनु वेड्स मनु के लिए किसी और अभिनेत्री को चुना गया था, लेकिन मैंने कंगना रनौत का नाम सुझाया।" इस पर नीतू ने दावा किया, "वह अभिनेत्री मैं ही थी। मुझे छह फिल्मों से निकाला गया है। मेरे लिए कोई किसी को कॉल नहीं करता, मुझे अपने लिए खुद ही फोन करना पड़ता था।"
इसलिए फिल्म साइन करने के बाद भी नहीं लड़ी नीतू
नीतू से पूछा गया कि अगर उन्होंने फिल्म साइन कर ली थी तो वह इसका हिस्सा क्यों नहीं बनी? इस पर अभिनेत्री ने कहा, "मैं इसे कैसे करती? यह मुझ पर निर्भर नहीं करता कि मैं फिल्म करना चाहती हूं या नहीं?" उन्होंने कहा, "अगर किसी भी कारण निर्देशक को लगता है कि हीरो किसी और की सिफारिश कर रहा है, तो ऐसे हालात में मैं लड़ नहीं सकती। मैं ऐसे बैकग्राउंड से नहीं हूं। उस समय मैं हेल्पलेस थी।"
नीतू को किसी से नहीं कोई बैर
नीतू का कहना है कि यह सब उनकी किस्मत का ही हिस्सा है और इस कारण उन्हें किसी से कोई बैर नहीं है। उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि वह एक अन्य प्रोजेक्ट में आनंद एल राय के साथ काम कर रही हैं।
हॉलीवुड प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं नीतू चंद्रा
नीतू चंद्रा की आगामी फिल्मों पर बात करें तो पिछली बार वह 2017 में तमिल फिल्म 'ब्रह्मा डॉट कॉम' में दिखी थीं। कुछ समय पहले ही वह अपनी हॉलीवुड फिल्म 'नेवर बैक डाउन: रेवोल्ट' को लेकर चर्चा में आई हैं। हाल ही में वह अपनी इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर विदेश से भारत लौटी हैं। इस फिल्म की कहानी एक महिला पर आधारित है जिसका अपहरण कर लिया जाता है। फिल्म में नीतू को लीड रोल में देखा जाएगा।