
नीतू ने किया ऋषि कपूर को याद, लिखा- आपके बिना जीवन पहले जैसा नहीं हो सकता
क्या है खबर?
दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर का नाम भारतीय सिनेमा के उन अभिनेताओं की सूची में शुमार हैं, जिनका जिक्र सदियों तक होता रहेगा।
उन्होंने साल 1970 में आई फिल्म 'मेरा नाम जोकर' के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी।
आज (30 अप्रैल) ऋषि की चौथी पुण्यतिथि है। इस खास मौके पर उनकी पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर ने ऋषि को याद किया है।
नीतू ने ऋषि के साथ एक अनदेखी तस्वीर साझा कर भावुक नोट लिखा है।
तस्वीर
रिद्धिमा कपूर ने भी किया पिता को याद
नीतू ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह ऋषि के साथ नजर आ रही हैं। उन्होंने लिखा, '4 साल, हमारे लिए जीवन आपके बिना कभी भी पहले जैसा नहीं हो सकता।'
रिद्धिमा कपूर ने पिता ऋषि के साथ बचपन की एक तस्वीर साझा की है। उन्होंने लिखा, 'जिन्हें हम प्यार करते हैं वे दूर नहीं जाते, वे हमारे साथ चलते हैं।'
67 साल की उम्र में 30 अप्रैल, 2020 को ऋषि कैंसर से जंग हार गए थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
#NeetuKapoor pens an emotional note on #RishiKapoor's fourth death anniversary. pic.twitter.com/EoNGBvHvDi
— Filmfare (@filmfare) April 30, 2024