शादी की रस्मों के दौरान नीति मोहन के पिता की तबियत हुई खराब, ICU में भर्ती
बॉलीवुड गायिका नीति मोहन ने 15 फरवरी को निहार पांड्या से हैदराबाद में शादी कर ली। नीति ने अपने पापा की तबियत खराब होने के कारण अपना रिसेप्शन टाल दिया है। बता दें कि तबियत खराब होने के कारण उन्हें ICU में भर्ती करना पड़ा था। नीति और निहार ने इस रिसेप्शन में शामिल होने वाले गेस्ट को पर्सनल मैसेज भेजा है। इस मैसेज में रिसेप्शन के टल जाने की जानकारी दी गई है।
पिता की तबियत सही होने के बाद होगा सेलिब्रेशन
खबरों के अनुसार, नीति और निहार ने शादी के बाद रिसेप्शन प्लान किया था। ये रिसेप्शन हैदराबाद के फोर सीज़न होटल में होने वाला था। इस रिसेप्शन में बी-टाउन के कई सेलेब्स शामिल होने वाले थे। हालांकि, पिता की तबियत खराब होने के बाद उन्होंने इस रिसेप्शन को पोस्टपोन कर दिया है। माना जा रहा है कि पिता की तबीयत ठीक होने के बाद नीति मोहन और निहार पांड्या रिसेप्शन समेत डबल सेलिब्रेशन करेंगे।
डॉक्टर की निगरानी में नीति के पापा
नीति की बहन मुक्ति मोहन ने अपने पापा के बारे में बात करते हुए स्पॉटबॉय से कहा, पापा फिजिकल स्ट्रेस नहीं ले पा रहे थे। उन्हें होटल के कमरे में आराम करने को कहा गया था। उसके बाद डॉक्टर को बुलाया और डॉक्टर ने कहा कि पिताजी को अस्पताल में एडमिट कर देना चाहिए। जिसके बाद वो अभी तक अस्पताल में डॉक्टर की निगरानी में हैं। हालांकि उनकी सिचुएशन ज्यादा सीरियस नहीं है।
डेढ़ साल से चल रही है तबियत खराब
मुक्ति ने यह भी बताया कि उनके पिता मेंहदी सेरेमनी में शामिल हुए थे, लेकिन तबियत खराब होने की वजह से शादी में शामिल नहीं हो पाए। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पिताजी की हालत डेढ़ साल से सही नहीं हैं। वह ज़्यादा तनाव लेने में असमर्थ हैं। ऐसे में जब भी किसी व्यस्त कार्यक्रम की बात आती है तो हमारा परिवार उनकी सेहत को लेकर काफी सावधान रहता है।
सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं तस्वीरें
नीति और निहार की मेहंदी, संगीत और हल्दी सेरेमनी की काफी सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। जिन्हें दोनों के ही फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। नीति और निहार पिछले 4 सालों से रिलेशनशिप में थे, जिसके बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए। नीति 'इश्क वाला लव', 'जिया रे' जैसे कई हिट गाने गा चुकी हैं। वहीं, निहार पांड्या हाल ही में रिलीज हुई कंगना रनौत की फिल्म मणिकार्णिका में नजर आए थे।