
नीरू बाजवा ने उठाया बड़ा कदम, इंस्टाग्राम से हटाए 'सरदार जी 3' से जुड़े सभी पोस्ट
क्या है खबर?
दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर विवादों में हैं। पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के साथ काम करने की वजह से उन्हें भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। पंजाबी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री नीरू बाजवा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। अब 'सरदार जी 3' विवाद के बीच नीरू ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, नीरू ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम से फिल्म से जुड़े सभी पोस्ट हटा दिए हैं।
रिपोर्ट
हानिया को किया अनफॉलो
नीरू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से 'सरदार जी 3' से सभी पोस्ट डिलीट कर दी हैं। फिल्म का ट्रेलर हो या फिल्म का पोस्टर, नीरू के इंस्टाग्राम पर 'सरदार जी 3' से संबंधित कोई पोस्ट नजर नहीं आ रहा है। इतना ही नहीं, नीरू ने पाकिस्तानी अभिनेत्री हनिया को भी इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। बता दें कि 'सरदार जी 3' आखिरकार भारत में छोड़कर 27 जून को दुनियाभर में रिलीज हो गई है।
विवाद
भारत में रिलीज नहीं हुई फिल्म
इस साल 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था और सभी पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन कर दिया गया था। हालांकि, 'सरदार जी 3' के ट्रेलर में हानिया को देख लोग भड़के हुए हैं। दोनो देशों के बीच चल रहे तनाव के कारण यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं हुई, लेकिन पाकिस्तान के सिनेमाघरों में यह फिल्म प्रदर्शित हो रही है।