'स्पेशल OPS' के दूसरे सीजन का निर्देशन करेंगे नीरज पांडे, जल्द शुरू होगी शूटिंग
साल 2020 में OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई जासूसी थ्रिलर वेब सीरीज 'स्पेशल OPS' को दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया था। इसमें केके मेनन, विनय पाठक, करण टैकर और विपुल गुप्ता जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। इसका निर्देशन नीरज पांडे और शिवम नायर द्वारा किया गया था। अब खबर है कि नीरज 'स्पेशल OPS' के दूसरे सीजन के लिए लौट आए हैं और जल्द सीरीज की शूटिंग शुरू करेंगे।
पूरा हुआ स्क्रिप्ट पर काम
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नीरज अक्टूबर, 2023 में 'स्पेशल OPS 2' की शूटिंग शुरू करेंगे। इसमें मेनन, करण और विनय शुक्ला जैसे अन्य कलाकार अपनी भूमिकाओं को दोहराएंगे। एक सूत्र ने कहा, "स्पेशल OPS 2 की स्क्रिप्ट पर काम पूरा हो चुका है और अक्टूबर में शूटिंग शुरू करने के लिए प्री-प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। बता दें, नीरज इन दिनों अजय देवगन की 'औरों में कहां दम था' की शूटिंग में व्यस्त हैं।