फिल्म 'ऑपरेशन रोमियो' का ट्रेलर रिलीज, खुला पुलिस प्रशासन की करतूतों का काला चिट्ठा
नीरज पांडे ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में निर्देशित की हैं। उनकी फिल्म 'ऑपरेशन रोमियो' भी पिछले काफी समय से सुर्खियों में है, जिससे नीरज बतौर निर्माता जुडे़ हैं। अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसकी राह दर्शक बेसब्री से देख रहे थे। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। फिल्म में सिद्धांत गुप्ता और वेदिका पिंटो ने अहम भूमिका निभाई है। आइए देखते हैं कैसा है 'ऑपरेशन रोमियो' का ट्रेलर।
फिल्म में दिखाया गया है पुलिस प्रशासन का दुर्व्यवहार
ट्रेलर की शुरुआत एक युवा जोड़ी की प्रेम कहानी से होती है, लेकिन फिर उसका सामना एक पुलिस अधिकारी से होता है, जो उनका इस्तेमाल करता नजर आता है। पुलिसवाला लड़की को पीछे की सीट पर अपने साथ बिठाता है। उसका साथी आगे युवक के साथ बैठता है। फिर जो होता है, वह रोंगटे खड़े करने वाला है। फिल्म में दिखाया गया है कि एक युवा द्वारा किस तरह से पुलिस प्रशासन की बदसलूकियों के खिलाफ आवाज उठाई जाती है?
न्यूजबाइट्स प्लस (रिव्यू)
'ऑपरेशन रोमियो' में एक भावुक कर देने वाल प्रेम कहानी दिखाई गई है। फिल्म में दो युवाओं की एक खिलखिलाती लव स्टोरी का अचानक पुलिस प्रशासन की डरावनी दुनिया में शिफ्ट होना ध्यान खींचता है। फिल्म के जरिए एक महत्वपूर्ण विषय को छुआ गया है।
क्या बोले फिल्म के निर्देशक शशांत शाह?
इस फिल्म का निर्देशन शशांत शाह ने किया है। उन्होंने कहा, "मेरे लिए 'ऑपरेशन रोमियो' से बेहतर और कोई विषय हो नही सकता था। मैं वास्तव में इसकी रिलीज का इंतजार कर रहा हूं। आप सभी 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में इस फिल्म को जरूर देखें।" दूसरी तरफ फिल्म के निर्माता नीरज पांडे ने कहा, "एक सच्ची घटना पर आधारित यह एक अनोखी थ्रिलर ड्रामा फिल्म है। इसकी कहानी सभी पीढ़ियों को जाननी चाहिए। कई युवा इससे जूझ रहे हैं।"
मलयालम फिल्म 'इश्क: नॉट ए लव स्टोरी' का हिंदी रीमेक है 'ऑपरेशन रोमियो'
'ऑपरेशन रोमियो' मलयालम फिल्म इश्क: नॉट ए लव स्टोरी का हिंदी रीमेक है। अनुराज मनोहर ने इसका निर्देशन किया था। फिल्म उनके जीवन में घटी एक सच्ची घटना से प्रेरित है, जिसने उन्हें 'इश्क' बनाने के लिए प्रेरित किया था। फिल्म कोच्चि के एक व्यक्ति साची और उसकी प्रेमिका वसुधा के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें शेन निगम और एन शीतल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। 2019 में आई इस फिल्म की समीक्षकों ने भी तारीफ की थी।
कई सफल फिल्में बना चुके हैं नीरज पांडे
निर्देशक, निर्माता और स्क्रीनराइटर नीरज पांडे 'ए वेडनेसडे', 'बेबी', 'रुस्तम' और 'MS धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' जैसी सफल फिल्म दें चुके हैं। उन्हें वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' से भी काफी शोहरत मिली है। वह हिट तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक पर काम कर रहे हैं, जिसमें ऋतिक रोशन और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं। बतौर निर्देशक नीरज पांडे चाणक्य के जीवन पर भी एक फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसमें अजय देवगन लीड रोल में हैं।