
करण जौहर के लिए फिल्म का निर्देशन करेंगे 'मेड इन हेवन 2' के निर्देशक नीरज घेवान?
क्या है खबर?
अमेजन प्राइम वीडियो का लोकप्रिय शो 'मेड इन हेवन' का दूसरा सीजन 10 अगस्त को प्रसारित होने जा रहा है। एमी अवॉर्ड्स में नामांकन हासिल कर चुकी इस सीरीज की दूसरी किस्त का प्रशंसक इंतजार कर रहे हैं।
शो में एक बार फिर से अर्जुन माथुर और शोभिता धुलिपाला की जोड़ी नजर आएगी।
चर्चा थी कि शो के निर्देशक नीरज घेवान करण जौहर के लिए एक फिल्म का निर्देशन करेंगे। अब उन्होंने भी इशारों-इशारों में इसका संकेत दिया है।
बयान
घेवान ने साझा किया 'मेड इन हेवन 2' का अनुभव
पिंकविला से बातचीत में नीरज ने शो के निर्माण पर बात की।
उन्होंने कहा, "शो में सीजन 1 और सीजन 2 हैं, तो सब कुछ एक समान होना चाहिए। मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की है। भावनात्मक रूप से कहानियां एक जैसी ही हैं। इसके दृश्यों में मैं ऐसे पल ढूंढ लेता था, जिसमें मैं उस दृश्य को अपना बना सकूं। इसमें कई स्तर थे। बनारस के घाटों पर लोकेशन ढूंढने से लेकर, महलों तक पहुंचना। यह बहुत प्यारा था।"
धर्मा की फिल्म
धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म की ओर इशारा
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि घेवान धर्मा प्रोडक्शंस की एक फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।
उनसे पूछा गया कि क्या इसका अनुभव उनकी धर्मा की फिल्म में भी देखने को मिलेगा। इस पर घेवान ने झेंपते हुए कहा, "देखते हैं।"
उनके जवाब पर उनके साथ बैठीं अभनेत्रियों ने पूछा कि क्या वह धर्मा के लिए फिल्म बना रहे हैं। घेवान ने इस पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी, लेकिन उनकी मुस्कुराहट ने सच्चाई की ओर बखूबी इशारा किया।
फिल्म
अगले साल रिलीज हो सकती है करण-घेवान की फिल्म
इससे पहले पिंकविला की ही रिपोर्ट में कहा गया था कि करण ने अपनी आने वाली फिल्मों के लिए वसन बाला और नीरज घेवान को साइन किया है।
नीरज घेवान के साथ उनकी फिल्म की कास्टिंग जारी है और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू हो सकती है। इस फिल्म के अगले साल रिलीज होने की चर्चा है।
नीरज ने 2015 में आई फिल्म 'मसान' का निर्देशन किया था। यह बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है।
मेड इन हेवन
2019 में आई थी 'मेड इन हेवन'
'मेड इन हेवन' 2019 में आई थी। इसका निर्देशन जोया अख्तर और रीमा कागटी ने किया था।
इस वेब सीरीज में अर्जुन माथुर, शोभिता धुलिपाला, जिम सर्भ, कल्कि कोचलिन, शशांक अरोड़ा और शिवानी रघुवंशी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक 'मेड इन हेवन' को 100 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था। यह सबसे मंहगी भारतीय वेब सीरीज में शुमार है। इस सीरीज में भव्य सेट और शानदार सीक्वेंस दिखाए गए थे।