मसाबा के जन्म के समय नीना गुप्ता के पास थे सिर्फ 2,000 रुपये, बयां किया डर
अभिनेत्री नीना गुप्ता बॉलीवुड की सबसे सम्मानित अभिनेत्रियों में से एक हैं। अपने अभिनय के जरिए वह अपने हर किरदार को रोमांचक बना देती हैं। अपने किरदारों के साथ ही वह अपने व्यक्तित्व के कारण भी चर्चा में रहती हैं। उन्होंने जिंदगी में कई मुश्किल फैसले लिए हैं, जिसकी वजह से उनके अनुभवों को सुनना हर कोई पसंद करता है। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि कैसे बेटी मसाबा गुप्ता के जन्म से वह काफी डर गई थीं।
बेटी के जन्म के समय डर गई थीं नीना
नीना ने एक पॉडकास्ट में अपनी जिंदगी के अहम पड़ावों के बारे में बात की। इस पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि बेटी मसाबा के जन्म के वक्त वह काफी डर गई थीं। उस वक्त उनके पास पैसे नहीं थे और उन्हें इस बात की चिंता खाए जा रही थी कि वह बेटी का पालन पोषण कैसे करेंगी। उन्होंने आगे बताया कि कैसे इसके बाद उन्होंने छोटी-छोटी भूमिकाओं से पैसे जुटाना शुरू किया।
मेरे बैंक में सिर्फ 2,000 रुपये थे- नीना
पॉडकास्ट में नीना ने कहा, "जब मसाबा पैदा हुई, तो मुझे सबसे ज्यादा डर लगा कि इसकी देखभाल कैसे करूंगी। मेरे बैंक में सिर्फ 2,000 रुपये थे और मैं काम नहीं करना चाहती थी, क्योंकि मसाबा इतनी छोटी थी। वह सिजेरियन से हुई थी, इसमें 10,000 रुपये खर्च हुए थे। तब मुझे सबसे ज्यादा डर लगा था कि मैं कैसे करूंगी।" उन्होंने आगे बताया कि वह मसाबा को लेकर ही छोटी-छोटी भूमिकाएं करती थीं, जिससे पैसे आ जाते थे।
दूसरों को ऐसा करने की सलाह नहीं देतीं नीना
भले ही नीना ने अपनी बेटी की परवरिश अकेले और मजबूती से की, लेकिन वह दूसरों को इसकी सलाह नहीं देती हैं। उन्होंने कहा, "सबकी परिस्थितियां अलग होती हैं। जब मसाबा पैदा हुई, तो मेरे पास कुछ लड़कियां आई थीं कि मैं भी सिंगल मदर बनना चाहती हूं। मैंने कहा मेरी परिस्थितियां अलग थीं। मेरे साथ मेरे पापा थे। मुझे उदाहरण बनाकर कोई चीज सिर्फ इसलिए मत करो, क्योंकि मैंने ये किया। आपका दिल और दिमाग मुझसे अलग है।"
नीना और विवियन रिचर्ड की बेटी हैं मसाबा
80 के दशक में नीना वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड के साथ रिश्ते में थीं। मसाबा, नीना और विवियन की बेटी हैं। उनका जन्म नवंबर, 1889 में हुआ था। मसाबा फैशन और मनोरंजन जगत में एक मुकाम हासिल कर चुकी हैं। वह लोकप्रिय फैशन डिजाइनर हैं। इसके अलावा वह नेटफ्लिक्स की सीरीज 'मसाबा मसाबा' में नजर आ चुकी हैं। इस सीरीज के 2 सीजन आ चुके हैं, जिन्हें दर्शकों ने पसंद किया।