पहली बार पर्दे पर साथ दिखेंगी नीना गुप्ता और कल्कि, अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट के लिए मिलाया हाथ
क्या है खबर?
बॉलीवुड अदाकारा नीना गुप्ता अपनी अगली फिल्म को लेकर चर्चा में आ गई हैं।
इस बार वह एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म का हिस्सा बनने जा रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ कल्कि कोचलिन भी लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आने वाली हैं।
यह पहला मौका है जब ये दोनों अदाकाराएं किसी अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट में पर्दे पर साथ नजर आएंगी।
बता दें कि इस फिल्म को 'गोल्डफिश' नाम दिया गया है। फिल्म का निर्देशन पुशन कृपलानी कर रहे हैं।
कहानी
फिल्म में दिखाई जाएगी मानसिक स्वास्थ्य की कहानी
यह एक ब्रिटिश-अमेरिकी प्रोजेक्ट है, जिसे स्प्लेंडड फिल्म्स USA द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है।
पुशन इसके साथ डायरेक्टर, लेखक और सिनेमैटोग्राफर के तौर पर जुड़े हैं।
पुशन कृपलानी ने खासतौर पर नीना और कल्कि को ध्यान में रखते हुए ही इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है।
दोनों अभिनेत्रियां इसमें मां और बेटी की भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी। फिल्म की कहानी मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरुकता पैदा करने पर केंद्रित होगी।
घोषणा
फिल्म को लेकर हुई आधिकारिक घोषणा
अब नीना और कल्कि ने अपनी इस फिल्म को लेकर आधिकारिक तौर पर भी घोषणा कर दी है।
दोनों ही अदाकाराओं ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर का एक कोलाज पोस्ट किया है।
कल्कि ने इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'गोल्डफिश को लेकर बहुत उत्साहित हूं। अभिनेत्री जिसकी मैं बहुत प्रशंसा करती हूं उनके साथ काम करने के लिए रोमांचित हूं- नीना गुप्ता। एक साथ हमारे पहले अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट पर। शूटिंग शुरु होने तक का इंतजार नहीं कर सकती।'
बयान
नीना और कल्कि के साथ खुश हैं डायरेक्टर
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, कल्कि और नीना के साथ काम करने को लेकर डायरेक्टर पुशन ने कहा, "दोनों अदाकाराएं प्रतिभाशाली हैं। इस फिल्म के लिए ऐसे लोगों की आवश्यकता है जो मानवीय स्थिति को गहराई से समझते हो और हमारे पास शानदार कास्टिंग है।"
वर्क फ्रंट
इन प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चर्चा में हैं नीना और कल्कि
नीना और कल्कि की आगामी फिल्मों पर बात करें तो नीना को पिछले दिनों वेब सीरीज 'मसाबा मसाबा' में देखा गया था।
जल्द उन्हें रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म '83' में कैमियो रोल में देखा जाएगा। इसके बाद वह फिल्म 'ग्वालियर' और रेंसिल डिसिल्वा के निर्देशन में बन थ्रिलर फिल्म 'डायल 100' में भी दिखेंगी।
वहीं कल्कि कुछ समय से अपनी तमिल फिल्म 'Paava Kadhaigai' को लेकर चर्चा में हैं। इसके अलावा उन्हें फिल्म 'स्कॉलरशिप' में भी देखा जाएगा।