NCPCR ने नेटफ्लिक्स की 'बॉम्बे बेगम्स' के प्रसारण को रोकने के लिए कहा, जानिए कारण
क्या है खबर?
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'बॉम्बे बेगम्स' को 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था।
अब इस सीरीज को लेकर विवाद हो गया है। सीरीज में बच्चों को अनुचित तरीके से दिखाने का आरोप लगा है। इसी वजह से राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने इस वेब सीरीज की स्ट्रीमिंग को रोकने की मांग की है।
इसके मद्देनजर आयोग ने 'बॉम्बे बेगम्स' को डिजिटल प्लेटफॉर्म से हटाने के लिए कहा है।
नोटिस
NCPCR ने नेटफ्लिक्स को जारी किया नोटिस
NCPCR ने 11 मार्च को नेटफ्लिक्स को एक नोटिस जारी किया था और 24 घंटों में सीरीज की स्ट्रीमिंग रोकने के लिए कहा था।
नोटिस में आयोग ने कहा है कि 24 घंटे के अंदर जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की जाएगी।
आयोग को शिकायत मिली थी कि इस सीरीज में बच्चों को कैजुअल सेक्स और ड्रग्स का सेवन करते हुए दिखाया गया है।
नोटिस में 24 घंटे के अंदर एक विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा गया है।
जानकारी
इन धाराओं के तहत हो सकती है कार्रवाई
आयोग ने आगे कहा कि 24 घंटों के अंदर एक विस्तृत रिपोर्ट नहीं देने पर वह CPCR अधिनियम, 2005 की धारा 14 के प्रावधानों के तहत उचित कार्रवाई करने के लिए बाध्य हो जाएगा।
बयान
बच्चों के लिए कंटेंट बनाने को लेकर आयोग ने क्या कहा?
इस वेब सीरीज में बच्चों को गलत तरीके से दिखाने पर आयोग ने कहा कि इस तरह का कंटेंट न केवल बच्चों के युवा दिमाग को दूषित करेगा, बल्कि उनका दुरुपयोग और शोषण भी हो सकता है।
आयोग ने कहा, "नेटफ्लिक्स को बच्चों के लिए या बच्चों के संबंध में किसी भी कंटेंट को स्ट्रीम करते समय ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए और उन्हें इन चीजों से खुद को बचाना चाहिए।"
जानकारी
मुख्य भूमिका में हैं ये अभिनेत्रियां
इस सीरीज में पूजा भट्ट के साथ अमृता सुभाष, शाहाना गोस्वामी, प्लाबिता बोरठाकुर और आध्या आनंद मुख्य भूमिका में नजर आई हैं। इन पांचों महिला कलाकारों को सीरीज के पोस्टर में प्रमुखता से जगह दी गई थी।
महिला केंद्रित
महिला केंद्रित है यह सीरीज
सीरीज महिला केंद्रित है, इसलिए महिला कलाकारों की भूमिका इसमें महत्वपूर्ण है।
इस सीरीज की कहानी पांच आधुनिक भारतीय महिलाओं के इर्दगिर्द घूमती है। ये पांचों महिलाएं मुंबई की रहने वाली हैं।
सीरीज में महिलाएं अपनी महत्वाकांक्षा, इच्छा, संघर्ष और ताकत को प्रतिबिंबित करती नजर आती हैं। इसमें महत्वाकांक्षी महिलाओं की जिंदगी को पर्दे पर दिखाया गया है।
करीब एक दशक बाद पूजा ने इस सीरीज से बॉलीवुड में वापसी की है। इसका निर्देशन अलंकृता श्रीवास्तव ने किया है।
दिशानिर्देश
सरकार ने OTT प्लेटफॉर्म के लिए जारी किए थे दिशानिर्देश
हाल ही में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर विवाद हुआ था। इस सीरीज पर आपत्तिजनक कंटेंट को परोसने का आरोप लगा था।
इसके बाद पिछले महीने ही सरकार ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी निगरानी रखने के लिए दिशानिर्देश जारी किए थे।
सरकार ने थ्री टियर रेग्युलेटरी बॉडी का निर्माण किया गया था।
पहली दो टियर बॉडी का उदेश्य सेल्फ रेगुलेशन का होगा। विवाद की स्थिति में तीसरी टियर बॉडी सरकार की तरफ से निगरानी करेगी।