ड्रग्स मामला: घर हुई पार्टी को लेकर करण जौहर को NCB का नोटिस, मांगी पूरी डिटेल्स
क्या है खबर?
बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन की जांच में जुटी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) का शिकंजा एक बार फिर से मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर पर कसता दिख रहा है। आज NCB ने करण को नोटिस जारी किया है। जिसके मुताबिक उन्हें कल यानी शुक्रवार को एजेंसी के समक्ष कई चीजे पेश करनी होगी।
यह समन उन्हें 2019 में उनके घर आयोजित हुई एक पार्टी के वायरल वीडियो के कारण भेजा गया है। जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुई थीं।
पार्टी की डिटेल्स
करण को देनी होगी पार्टी से जुटी सभी जानकारियां
इस नोटिस में NCB ने करण को यह बताने के लिए कहा है कि उनकी पार्टी में कौन-कौन सितारे शामिल हुए? इसके अलावा बताना होगा कि यह पार्टी कब हुई और क्या इसमें ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ था?
इसी के साथ करण को अपने पार्टी के सभी वीडियो फुटेज और इलेक्ट्रोनिक्स एविडेंस के साथ अन्य जानकारियां देने के लिए भी कहा है।
अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने करण की पार्टी को लेकर NCB में शिकायत की थी।
जानकारी
करण को खुद NCB के समक्ष हाजिर होने की जरूरत नहीं
नोटिस के मुताबिक फिलहाल करण को खुद NCB के समक्ष पेश होने की जरूरत नहीं है। अगर वह चाहे तो अपनी जगह किसी प्रतिनिधि को भी भेज सकते हैं। हालांकि, उन्हें वह सभी दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भेजने जरूरी है।
ट्विटर पोस्ट
ANI ने की पुष्टि
Maharasthra: NCB issues notice to filmmaker Karan Johar, seeking details of parties he organised. He has been asked to send his response produce documents/electronic evidence, with regard to the video in circulation, given by Maninder Singh Sirsa with his complaint
— ANI (@ANI) December 17, 2020
सितारे
पार्टी में दिखे थे ये सितारे
गौरतलब है कि करण जौहर ने इस वीडियो को खुद 28 जुलाई, 2019 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था। इसके बाद से करण सहित इंडस्ट्री के कई कलाकारों पर पार्टी में ड्रग्स का सेवन करने के आरोप लग रहे हैं।
इसमें दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, वरुण धवन, विक्की कौशल, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, नताशा दलाल, जोया अख्तर, रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी जैसी हस्तियां दिख रही हैं।
सफाई
करण जौहर ने वीडियो पर दी थी सफाई
कुछ समय पहले करण जौहर ने राजीव मसंद के साथ एक इंटरव्यू में इस वीडियो पर अपनी सफाई दी थी।
उन्होंने कहा था, "यह सिर्फ उन सितारों को साथ लाना था जिन्होंने एक सप्ताह तक कड़ी मेहनत की थी, अब एक अच्छा वक्त बिता रहे थे। मैंने बहुत उत्साह से वह वीडियो बनाया।"
उन्होंने आगे कहा था, "अगर वहां ऐसा कुछ भी चल रहा होता तो क्या मैं वह वीडियो शेयर करता? मैं बेवकूफ नहीं हूं।"
क्लीन चिट
करण को मिली थी क्लीन चिट
अक्टूबर में करण की पार्टी की यह वीडियो फॉरेंसिक जांच के लिए भेजी गई थी। जिसकी रिपोर्ट में फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FCL) के एक अधिकारी ने कहा था कि वीडियो में किसी भी तरह का ड्रग्स नहीं दिख रहा है।
वीडियो में एक जगह नजर आ रही सफेद लाइन को भी उन्होंने कहा है कि यह ट्यूबलाइट की परछाई हो सकती है। फॉरेंसिक टीम को इसमें ड्रग्स के सबूत नहीं मिले और न स्टार्स ने पार्टी में ड्रग्स लिए।