ड्रग्स मामले में NCB ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष को किया गिरफ्तार
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स के उपयोग को लेकर चल रही जांच के तहत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबचिया को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले NCB ने सुबह उनके घर छापा मारा था, जिसमे टीम को मौके से गांजा मिला था। बाद में भारती और हर्ष को समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया गया, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
NCB ने भारती के घर से बरामद किया 86.5 ग्राम गांजा
NCB ने सुबह छापेमार कार्रवाई के दौरान भारती के प्रोडेक्शन ऑफिस और मुंबई के अंधेरी स्थित उनके घर (दोनों जगहों) से 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया गया था। पूछताछ में भारती और उनके पति ने गांजे का सेवन करने की बात भी स्वीकार की है। इसको लेकर NCB ने शाम को दोनों को NDPD एक्ट, 1986 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया।
रविवार को कोर्ट में पेश करेगी NCB
भारती और हर्ष की गिरफ्तारी के बाद उन्हें शनिवार रात को NCB कार्यालय में ही रखा जाएगा और आवश्यक पूछताछ की जाएगी। इसके बाद रविवार को उन्हें न्यायालय में पेश कर मामले में आगे की पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की जाएगी।
NCB ने एक अन्य ड्रग्स तस्कर को भी किया गिरफ्तार
NCB की टीम ने शनिवार को भारती के घर के अलावा अंधेरी, लोखंडवाला और वर्सोवा इलाकों में भी छापेमारी की थी। इस दौरान टीम ने खार दांडा इलाके से LSD, गांजा (40 ग्राम) और नाइट्राजेपाम (साइकोट्रोपिक दवाएं) सहित कई ड्रग्स बरामद करत हुए 21 वर्षीय एक ड्रग्स तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। ऐसे में अब टीम गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर मामले से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने का प्रयास करेगी।
NCB ने ड्रग्स पैडलर की निशानदेही पर की कार्रवाई
गत दिनों NCB ने एक ड्रग्स पैडलर को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी। इसमें उसने भारती और हर्ष का भी नाम लिया था। उसकी निशानदेही पर ही टीम ने भारती के घर छापा मारा था। इस दौरान उनके घर से गांजा मिलने पर NCB का शक सही निकल गया और उन्होंने दोनों को हिरासत में ले लिया। चौंकाने वाली बात यह है कि भारती और उनके पति ने पूछताछ में गांजे का सेवन करना भी स्वीकार लिया है।
अर्जुन रामपाल के घर भी मारा था छापा
बता दें कि NCB की टीम ने ने गत 9 नवंबर को अभिनेता अर्जुन रामपाल के घर भी छापा मारा था। टीम को मौके से कुछ ड्रग्स मिली थी, लेकिन रामपाल ने उन्हें डॉक्टर की खिली दवा बताकर उसकी पर्चियां उपलब्ध करा दी थी। इसके बाद टीम ने उन्हें पूछताछ की लिए समन भेजा था। 12 नवंबर को NCB ने उनसे करीब सात घंटे पूछताछ की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि मादक पदार्थ से उनका कोई संबंध नहीं है।
NCB ड्रग्स मामले में अब तक 25 लोगों को कर चुकी है गिरफ्तार
बता दें बॉलीवुड में ड्रग्स की मौजूदगी को लेकर NCB की टीम अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत और अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्राइड्स का भाई अगिसिलोस भी शामिल हैं। रिया को गत 7 अक्टूबर को बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी। इसके अलावा NCB ने मामले में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, रकुलप्रीत सिंह और सारा अली खान से भी पूछताछ कर चुकी है।