ड्रग्स मामले में NCB ने कन्नड़ अभिनेत्री श्वेता कुमारी को किया गिरफ्तार
फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे ड्रग रैकेट को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) का शिंकजा फिल्मी हस्तियों पर और कसता जा रहा है। बीते शनिवार को NCB ने गोवा और मुंबई में कई जगहों पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने मुंबई के मीरा रोड पर स्थित एक होटल से कन्नड़ फिल्मों की अभिनेत्री श्वेता कुमारी को गिरफ्तार किया। इस बात की पुष्टि अब NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े द्वारा भी कर दी गई है।
NCB ने बरामद किए 400 ग्राम MD
एंटी ड्रग एजेंसी ने कथित तौर पर छापेमारी के दौरान मुंबई के क्राउन बिजनेस होटल से 400 ग्राम मेफेड्रोन (MD) बरामद किया। इसके बाद ही श्वेता को हिरासत में ले लिया गया था। सोमवार को 27 वर्षीय श्वेता से लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। NCB के जोनल डायरेक्ट समीर वानखेड़े का कहना है कि उन्होंने अभिनेत्री के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंड (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
श्वेता से चल रही है पूछताछ
रिपोर्ट्स के अनुसार, छापेमारी के दौरान श्वेता के अलावा ड्रग पैडलर चांद मोहम्मद भी रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल NCB श्वेता से मामले की जांच कर ड्रग केस में जुड़े अन्य लोगों के नाम भी जानने की कोशिश कर रही है।
जानिए कौन हैं श्वेता कुमारी
हैदराबाद की रहने वाली श्वेता कुमारी का फिल्मी करियर काफी छोटा रहा है। 2015 में उन्हें कन्नड़ फिल्म 'रिंग मास्टर' में देखा गया था। श्वेता ज्यादातार फिल्मों में सहायक कलाकार के तौर पर ही नजर आई हैं। कन्नड़ फिल्मों के अलावा अभिनेत्री कई तेलुगु भाषा में बनी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं। वह अपने अब कर के करियर में दक्षिण भारतीय इंडस्ट्री की लो बजट फिल्मों ही नजर आई हैं।
सुशांत की मौत के बाद सामने आया ड्रग एंगल
14 जून, 2020 को हुई बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के दौरान ही फिल्मी हस्तियों का ड्रग कनेक्शन सामने आया था। जिसमें रिया चक्रवर्ती, भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया सहित कई हस्तियों को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई। जबकि दक्षिण भारत में अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी भी गिरफ्तार हो चुकी हैं। इनके अलावा NCB दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और अर्जुन रामपाल सहित कई हस्तियों से पूछताछ कर चुकी है।