Page Loader
फिल्म 'डाकू महाराज' से बॉबी देओल की पहली झलक आई सामने, टीजर हुआ रिलीज
'डाकू महाराज' से बॉबी देओल की पहली झलक आई सामने (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@iambobbydeol)

फिल्म 'डाकू महाराज' से बॉबी देओल की पहली झलक आई सामने, टीजर हुआ रिलीज

Nov 15, 2024
02:09 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता नंदामुरी बालकृष्ण इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'NBK 109' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म सनी देओल और रवि किशन भी अभिनय करते नजर आएंगे। अब निर्माताओं ने फिल्म के शीर्षक से पर्दा उठा गया है, वहीं फिल्म का टीजर भी सामने आ चुका है। 'NBK 109' से नंदामुरी और रवि के साथ-साथ बॉबी की पहली झलक सामने आ गई है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिख रहा है।

NBK 109

अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म 

नंदामुरी की आगामी फिल्म का नाम 'डाकू महाराज' रखा गया है। टीजर में उनको एक डाकू के अवतार में दिखाया गया है। फिल्म में रवि और बॉबी बतौर खलनायक नजर आएंगे, जिसकी झलक टीजर में भी देखने को मिली। 'डाकू महाराज' को अगले साल 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। उर्वशी रौतेला, चांदनी चौधरी, प्रज्ञा जायसवाल और श्रद्धा श्रीनाथ जैसे कलाकार भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर