'जोगीरा सारा रा रा' रिव्यू: कॉमेडी की बेहतरीन सवारी है नवाजुद्दीन सिद्दीकी की यह फिल्म
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा बीते कुछ दिनों से अपनी फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' का प्रमोशन कर रहे थे। पहले यह फिल्म 12 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन यह टल गई थी। नवाज की इस फिल्म की रिलीज लंबे समय ये अटकी हुई थी। अब निर्देशक कुशान नंदी की फिल्म 26 मई को रिलीज हो गई। नवाज, नेहा, संजय मिश्रा और मिमोह चक्रवर्ती जैसे कलाकारों से सजी यह एक मसाला कॉमेडी फिल्म है। पढ़िए, फिल्म का रिव्यू।
लड़की की शादी तुड़वाने के जुगाड़ में 'जोगी'
मुख्य कलाकार जोगी प्रताप (नवाज) एक इवेंट मैनेजर है। वह डिंपल (नेहा) की शादी की तैयारियां देख रहा है। डिंपल यह शादी नहीं करना चाहती है और जोगी को अपनी शादी तुड़वाने का जिम्मा देती है। जोगी का कहना है कि 'जोगी का जुगाड़ कभी फेल नहीं होता', लेकिन डिंपल की शादी तुड़वाने के लिए वो जो भी जुगाड़ लगाता है, वे सब उलटे उसकी ही मुसीबत बन जाते हैं। यही मुसीबतें दर्शकों को कॉमेडी की बेहतरीन सवारी कराती हैं।
ग्लैमर में पिछड़े नवाज, लेकिन कॉमेडी में कर दी भरपाई
नवाज को अब तक अकसर गंभीर भूमिकाओं में ही देखा है। इस किरदार के साथ वह प्रयोग करते मालूम पड़ते हैं। इस किरदार में उन्होंने 'नवाज' की अदाकारी तो खूब डाली, लेकिन कहीं न कहीं 'जोगी' बनने के लिए जूझते दिखे। खासकर, ग्लैमर वाले दृश्यों में उनका संघर्ष साफ नजर आता है और पर्दे पर किसी कम उम्र वाले कलाकार की जरूरत महसूस होने लगती है। हालांकि, गुस्सा और कॉमेडी में नवाज इसकी भरपाई कर देते हैं।
'लल्लू' बनकर छाए मिमोह चक्रवर्ती
एक चुलबुली मिडिल क्लास लड़की के रूप में नेहा शर्मा का अभिनय बढ़िया लगता है। ग्लैमर से लेकर गुस्सा तक, वह पर्दे पर 'डिंपल' बनने में कामयाब रहीं। मिमोह चक्रवर्ती भी खुद को 'लल्लू' बनाकर दर्शकों को हंसाने में कामयाब रहे। 'लल्लू', यह उनके किरदार का नाम और गुण, दोनों है। रोहित चौधरी ने सपोर्टिंग रोल में दिल जीत लिया। उनके हिस्से में रोमांस, डर, कॉमेडी सब आया और इन छोटे-छोटे दृश्यों में उन्होंने खुद को साबित किया।
इनका जिक्र भी जरूरी
भले ही इस मसाला कॉमेडी फिल्म के मुख्य किरदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं, लेकिन फिल्म में सबसे ज्यादा संजय मिश्रा हंसाते हैं। उनके एक-एक हाव-भाव, छोटे-छोटे दृश्य, दर्शकों को लोटपोट करते हैं। फिल्म में उनको और देखने का मन करता है। एक बार फिर से फारुख जफर को बड़े पर्दे पर देखकर खुशी मिलती है। फारुख ने 2021 में दुनिया को अलविदा कह दिया था। वह 'गुलाबो सिताबो', 'फोटोग्राफ', 'सुल्तान', 'सीक्रेट सुपरस्टार' जैसी फिल्मों में दिखाई दी थीं।
क्यों अच्छी लगेगी फिल्म?
'जोगीरा सारा रारा' की कॉमेडी '90 के दशक की कॉमेडी फिल्मों की याद दिलाती है, जिसमें कोई फूहड़बाजी नहीं है। फिल्म संवाद की टाइमिंग, बैकग्राउंड म्यूजिक और कलाकारों के हाव-भाव से हंसाती है। इस बेहतरीन कॉमेडी का श्रेय फिल्म के लेखक गालिब असद भोपाली को जाता है। साथ ही निर्देशक ने जिस तरह सारे हंगामे के बीच परिवार, दोस्ती और प्यार की भावना को दिखाया है, वह भी काबिल-ए-तारीफ है।
निर्देशक ने की यह गलती
एक तरफ निर्देशक कॉमेडी के मामले में बेजोड़ रहे, दूसरी ओर कई मामलों में वह चूक गए। नवाज से पर्दे पर ग्लैमर डालने की कोशिश और आइटम सॉन्ग पर उनसे डांस करवाना, उनकी बड़ी भूल साबित हुई। शादी तुड़वाने और जुड़वाने के इतने 'जुगाड़' होते हैं कि यह फिजूल लगने लगते हैं। फिल्म में बेहतरीन कॉमेडी और रोमांस स्थापित किया गया, जिसकी तुलना में इसका क्लाइमैक्स निराश करने वाला है।
देखें या न देखें?
क्यों देखें?- फिल्म में नवाज का नया अंदाज देखने को मिलता है। फिल्म का हर दृश्य हंसाने वाला है, ऐसे में वीकेंड पर यह तनाव दूर करने का काम करेगी। क्यों न देखें?- बॉलीवुड की बड़े बजट वाली फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो यह आपके लिए नहीं है। इस फिल्म का आप OTT पर भी इंतजार कर सकते हैं। न्यूजबाइट्स स्टार- 3/5