
'जवान' के बाद नयनतारा इस फिल्म में नजर आएंगी, देखिए मोशन पोस्टर
क्या है खबर?
साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री नयनतारा को आजकल शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में देखा जा रहा है।
फिल्म ने दुनियाभर में 800 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है तो वहीं भारत में इसकी कमाई 500 करोड़ रुपये की ओर है।
'जवान' की सफलता के जश्न के बीच नयनतारा ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'मन्नानगट्टी' है।
निर्माताओं ने सोमवार (18 सितंबर) को फिल्म का पहला मोशन पोस्टर जारी कर दिया है।
मोशन पोस्टर
ड्यूड विक्की कर रहे हैं फिल्म का निर्देशन
प्रिंस पिक्चर्स ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'मन्नानगट्टी' का मोशन पोस्टर जारी किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'पेश है लेडी सुपरस्टार नयनतारा अभिनीत मन्नानगट्टी का फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर।'
'मन्नानगट्टी' का निर्देशन ड्यूड विक्की द्वारा किया जा रहा है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
फिल्म 'मन्नानगट्टी' की कहानी 1960 के दशक पर आधारित होगी, जिसकी शूटिंग जल्द शुरू होगी।
इसमें योगी बाबू, देवदर्शिनी, गौरी किशन और नरेंद्र प्रसाद जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Presenting the First Look Motion Poster of #MANNANGATTIsince1960 starring Lady Superstar #Nayanthara.
— Prince Pictures (@Prince_Pictures) September 18, 2023
▶️ https://t.co/4oXZgIm1ZF
Shoot begins soon! @lakku76 @venkatavmedia @dudevicky_dir @iYogiBabu @gourayy @NPoffl @RDRajasekar @rseanroldan @MilanFern30 @ganesh_madan… pic.twitter.com/JUw2bR1MxP