
धनुष के 10 करोड़ के नोटिस पर भड़कीं नयनतारा, बोलीं- सोचा नहीं था इतना गिर जाओगे
क्या है खबर?
नयनतारा जहां एक ओर अपनी डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं, वहीं अब उनका एक पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने साउथ के स्टार धनुष पर जमकर निशाना साधा है।
उन्होंने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट साझा कर धनुष को खूब खरी-खोटी सुनाई है। बता दें कि यह मामला भी नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री से ही जुड़ा है, जिसके 3 सेकेंड के विजुअल्स पर धनुष ने आपत्ति जताई थी।
खुलासा
धनुष के चक्कर में 2 साल तक अटकी रही डॉक्यूमेंट्री
नयनतारा ने खुलासा किया है किया कि धनुष की वजह से 2 साल तक उनकी डॉक्यूमेंट्री रिलीज नहीं हो पाई।
वह उनकी रजामंदी का इंतजार करती रहीं। धनुष ने जब इजाजत नहीं दी तो उन्होंने 2015 में आई उनकी फिल्म 'नानम राउडी धान' के गाने को डॉक्यूमेंट्री से हटा दिया।
नयनतारा बीते 2 साल से फिल्म के गाने और विजुअल्स के लिए नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) का इंतजार कर रही थीं, लेकिन धनुष ने सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया।
मांग
धनुष ने मांगे 10 करोड़
फिल्म 'नानुम राउडी धान' के निर्माता धनुष थे और इसमें खुद नयनतारा लीड हीरोइन थीं। साल 2015 में आई यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म में नयनतारा अभिनेता विजय सेतुपति के साथ दिखी थीं। इतना ही नहीं इसमें नयनतारा के पति विग्नेश शिवन भी थे।
नयनतारा का आरोप है डॉक्यूमेंट्री में इस गाने का इस्तेमाल करने के लिए धनुष ने 10 करोड़ रुपये की मांग की और उन्हें नोटिस भी भेज दिया।
दो टूक
पिता और भाई की बदौलत स्टार बने धनुष- नयनतारा
नयनतारा ने लिखा, 'आप अपने पिता और भाई की बदौलत एक कामयाब एक्टर बने हैं, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में मेरा कोई गॉडफादर नहीं था। हालांकि, मैंने कभी नहीं सोचा था आप इतना नीचे गिए जाएंगे। आज मैं जो भी हूं अपनी बदौलत हूं। फिल्म इंडस्ट्री में मैं किसी के दम पर नहीं आई। मेरे काम से लोग मुझे जानते हैं, इसलिए मेरी डॉक्यूमेंट्री का इंतजार मेरे प्रशंसकों को बेसब्री से हैं, जो बहुत जल्द रिलीज होने जा रही है।'
नाराजगी
NOC देने को तैयार नहीं धनुष
नयनतारा लिखती हैं, 'आपने जो रवैया दिखाया है, इससे ना सिर्फ मेरी फिल्म, मुझ पर और मेरे पार्टनर पर असर पड़ेगा, बल्कि अपको भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। यह फिल्म मेरे जीवन, प्यार, शादी, मेरे जीवनसाथी और इंडस्ट्री में मेरे कुछ ऐसे साथियों के बारे में बताएगी, जिन्होंने मेरा साथ दिया है, लेकिन अफसोस इसमें खास और अहम फिल्म 'नानुम राउडी धान' का कोई जिक्र नहीं होगा। 2 साल तक आपसे NOC लेने के लिए लड़ी, लेकिन आपने नहीं दिया।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए नयनतारा का पोस्ट
#SpreadLove and Only Love 🫶🏻 pic.twitter.com/6I1rrPXyOg
— Nayanthara✨ (@NayantharaU) November 16, 2024
भड़ास
जैसे आप दिखते हैं, वैसे आप हैं नहीं- नयनतारा
नयनतारा ने लिखा, 'अब हमें इसे छोड़ना पड़ा रहा है। डॉक्यूमेंट्री में इसे इस्तेमाल करने से बढ़िया हमें कुछ और नहीं मिला था। मेरा दिल टूट चुका है। ट्रेलर आने के बाद आए आपके कानूनी नोटिस से बहुत हैरान हुई, जिसमें आपने महज 3 सेकेंड के विजुअल्स पर भी सवाल खड़ा किया है। उसका इस्तेमाल करने पर 10 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है। आप वैसे नहीं हैं, जैसे आप स्टेज पर दिखते हैं और लोगों के बीच मशहूर हैं।'
जानकारी
कोर्ट में होगा धनुष के नोटिस का फैसला
नयनतारा ने कहा कि वह उनके इस नोटिस का जवाब उन्हें कोर्ट में ही देंगी। बता दें कि 9 नवंबर को नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर रिलीज हुआ था। इसमें तापसी पन्नू से लेकर राणा दग्गुबाती जैसे कई कलाकारों की झलक देखने को मिली थी।