
नयनतारा के जन्मदिन पर 'राक्कायी' से उनकी पहली झलक आई सामने, यहां देखिए वीडियो
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री नयनतारा आज यानी 18 नवंबर को अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं।
इस खास मौके पर अभिनेत्री की आगामी फिल्म 'राक्कायी' से उनकी पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसे प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं।
इसके साथ फिल्म का टाइटल टीजर भी रिलीज हो गया है, जिसमें नयनतारा जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं।
इस फिल्म के निर्देशक मशहूर निर्माता सेंथिल नालासामी हैं। यह बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म है।
नयनतारा
हिंदी में भी रिलीज होगी यह फिल्म
'राक्कायी' के पैन-इंडिया फिल्म है, जिसे तमिल , तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम के साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।
यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है।
गौरतलब है कि नयनतारा इन दिनों अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल' को लेकर चर्चा में है।
यह फिल्म आज यानी 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
NAYANTHARA'S ACTION-DRAMA 'RAKKAYIE' TITLE TEASER UNVEILS ON HER BIRTHDAY... On the occasion of #Nayanthara's birthday, #DrumsticksProductions and #MovieVerseStudios unveil the title teaser of period-action drama #Rakkayie, a PAN-India film.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 18, 2024
🔗: https://t.co/MvdxrBGgVD
Directed… pic.twitter.com/eguMy9aL73