
नयनतारा बनीं निर्माता, किया फिल्म 'लव इंश्योरेंस कंपनी' का ऐलान; रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री नयनतारा पिछली बार फिल्म 'TEST' में नजर आई थीं। फिल्म 4 अप्रैल, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इसमें आर माधवन और सिद्धार्थ भी नजर आए।
अब नयनतारा ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'लव इंश्योरेंस कंपनी' है।
यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसके जरिए नयनतारा साउथ सिनेमा में बतौर निर्माता अपनी शुरुआत करने जा रही हैं।
फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है।
कलाकार
18 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
'लव इंश्योरेंस कंपनी' (LIK) के निर्देशन की कमान नयनतारा के पति विग्नेश शिवन ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।
यह फिल्म 18 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
'लव इंश्योरेंस कंपनी' एक साइंस फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इसमें प्रदीप रंगनाथन, एसजे सूर्या और कृति शेट्टी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
योगी बाबू, गौरी जी किशन, मिस्किन, सीमन, आनंदराज, सुनील रेड्डी और शाह रा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
This SEPTEMBER 18th, come and celebrate the festival of LOVE in theatres 🤍🩵💛❤️💚💙#LIKfromSeptember18#LoveInsuranceKompany
— Seven Screen Studio (@7screenstudio) May 12, 2025
#VigneshShivan @pradeeponelife @IamKrithiShetty@iam_SJSuryah @anirudhofficial #RaviVarman @iYogiBabu @Gourayy @PradeepERagav @muthurajthangvl… pic.twitter.com/3BF2GsiUSg