
'नायक' की 23 साल बाद वापसी, फिर जमेगी अनिल कपूर और रानी मुखर्जी की जोड़ी
क्या है खबर?
जब भी अनिल कपूर के करियर की बेहतरीन फिल्मों की बात होती है तो उनकी फिल्म 'नायक' का जिक्र जरूर होता है। इस फिल्म की कहानी से लेकर किरदारों तक की दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी खूब तारीफ की थी।
लंबे समय से दर्शक फिल्म के सीक्वल की राह देख रहे हैं और अब उनका यह इंतजार खत्म होने वाला है। फिल्म को लेकर ऐसी जानकारियां सामने आई हैं, जिनसे इसके प्रशंसकों के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।
रिपोर्ट
सामने आई कहानी और किरदारों से जुड़ी जानकारी
मिड डे से फिल्म के निर्माता दीपक मुकुट ने कहा कि 'नायक' की कहानी जहां खत्म हुई थी, अगली कड़ी वहीं से शुरू होगी। उन्होंने लंबे समय पहले ही फिल्म के सीक्वल के राइट्स खरीद लिए थे।
वह 'नायक 2' में अनिल और रानी मुखर्जी की वापसी कराने वाले हैं। दोनों के किरदारों को ध्यान में रखकर ही सीक्वल की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है। अनिल- रानी एक बार फिर सीक्वल में अपनी-अपनी भूमिका दोहराएंगे।
स्टारकास्ट
स्क्रिप्ट के हिसाब से होगा बाकी कलाकारों का चयन
एंटरटेनमेंट पोर्टल को निर्माता ने बताया कि वह काफी समय से फिल्म का सीक्वल बनाने की तैयारी कर रहे हैं और इसे दर्शकों के बीच लाने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
अनिल और रानी के नाम पर मोहर लग चुकी है। फिल्म के लिए बाकी कलाकारों का चयन स्क्रिप्ट के हिसाब से किया जाएगा। बताया जा रहा है कि कहानी को लेकर निर्माता-निर्देशक कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। वे इसे पहले से ज्यादा बेहतर बनाने की कोशिश में हैं।
फिल्म
कब रिलीज हुई थी 'नायक'?
'नायक' शंकर की तमिल फिल्म 'मुधलवन' की हिंदी रीमेक थी, जो 2001 में रिलीज हुई थी। इसमें में अनिलऔर रानी के अलावा अमरीश पुरी, परेश रावल और जॉनी लीवर भी अहम भूमिका में नजर आए थे।
यह फिल्म अनिल के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। इसमें उन्होंने शिवाजी का किरदार निभाया था और टीवी प्रेजेंटर बनकर अनिल पर्दे पर छा गए थे। उधर रानी के साथ उनकी जोड़ी भी दर्शकाें को बेहद पसंद आई थी।
आगामी फिल्में
ये सीक्वल फिल्में भी हैं कतार में
जल्द ही कई फिल्मों के सीक्वल दर्शकों के बीच आएंगे। जहां निर्देशक रोहित शेट्टी 'सिंघम अगेन' लेकर आ रहे हैं, वहीं राजकुमार राव 'स्त्री 2' से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' और कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' कतार में हैं।
टाइगर श्रॉफ 'बागी 4' तो अक्षय की 'वेलकम टू द जंगल' पर्दे पर दस्तक देगी। इसके अलावा 'आशिकी 3', 'हेरा फेरी 3', 'बॉर्डर 2' और 'जॉली LLB 3' भी आने वाली हैं।