नवाजुद्दीन की भतीजी ने अभिनेता के भाई पर लगाए यौन शोषण के आरोप
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनका परिवार पिछले कुछ दिनों से काफी विवादों में फंसा हुआ नजर आ रहा है।
हाल ही में नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने उनसे तलाक मांगाते हुए कई गंभीर आरोप लगाए थे। अब नवाजुद्दीन की भतीजी ने नवाजुद्दीन के भाई यानी अपने चाचा पर यौन शोषण का आरोप लगााया है।
TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में अब दिल्ली के जामिया नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई है।
आरोप
9 साल की उम्र में चाचा करते थे शारीरिक शोषण
नवाजुद्दीन की भतीजी ने ई-टाइम्स से बात करते हुए कहा कि जब वह सिर्फ 2 साल की थीं तभी उनके अम्मी-अब्बू का तलाक हो गया था। पिता ने दूसरी शादी कर ली और सौतेली मां ने उन्हें बहुत टॉर्चर करना शुरु कर दिया।
नवाज की भतीजी ने आगे बताया, "जब मैं 9 साल की थी तब चाचा मीनाज मेरा शारीरिक शोषण करते रहे थे। यह सिलसिला उनकी शादी से कुछ वक्त पहले तक चलता रहा।"
जानकारी
बच्ची थी तो कुछ समझ नहीं आया- भतीजी
भतीजी ने कहा, "पहले मैं बच्ची थी तो समझ नहीं आता था। बड़े होने के बाद मुझे अहसास हुआ कि यह अलग तरह का टच था।" भतीजी का कहना है उन्होंने पति सलमान को पहले ही चाचा की हरकतों के बारे में बता दिया था।
प्रताड़ना
शादी के बाद ससुराल वालों को भी किया प्रताड़ित
नवाजुद्दीन की भतीजी ने बताया कि उन्होंने कोर्ट मैरीज की थी। उनकी शादी के बाद से ही उनके ससुराल वालों को भी प्रताड़ित किया जाता रहा है।
उन्होंने कहा, "मेरी शादी के बाद मेरे ससुराल वालों को बहुत परेशान किया जा रहा है। इन सब में मेरे पापा और बड़े पापा (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) शामिल हैं। उन्होंने मेरे ससुराल वालों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करवाए है। अगर हम उसी समय ही सख्त हो गए होते तो ये नहीं होता।"
आरोप
हर छह महीने में पिता कर देते हैं केस- भतीजी
भतीजी ने आगे कहा, "हर छह महीने में मेरे पिता उनके खिलाफ केस दर्ज करवाते हैं। मुझे यकीन है मेरी शिकायत के बाद कुछ तो जरूर होगा, लेकिन मुझे मेरे पति का बहुत सपोर्ट मिला है।"
उन्होंने कहा, "मेरे पास शारीरिक हिंसा के सारे सबतू हैं, जो मैं अपने पति को भेज चुकी हूं।"
नवाजद्दीन को लेकर उन्होंने कहा कि उनको लगा था बड़े पापा उनकी पेरशानियां समझेंगे लेकिन उन्होंने कहा कि चाचा हैं ऐसा नहीं कर सकते।
सपोर्ट
"नवाजुद्दीन ने कभी नहीं किया सपोर्ट"
भतीजी ने दावा किया कि उन्हें नवाजुद्दीन से भी कोई सपोर्ट नहीं मिला।
उन्होंने कहा, "एक दिन बड़े पापा ने मुझसे पूछा कि जिंदगी में आगे क्या करना चाहती हो? इसके बाद मैंने उन्हें आपबीती सुनाई। मैंने उन्हें बताया कि मैं मेटली डिस्टर्ब महसूस कर रही हूं।"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे उम्मीद थी वह मेरी बात समझेंगे। क्योंकि वह अलग सोसाइटी में रहते हैं और उनकी मानसिकता अलग है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वह मुझे ही समझाने लगे।"
जानकारी
भतीजी के सपोर्ट में आईं नवाजुद्दीन की पत्नी
इन खुलासों के बाद नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया भतीजी के सपोर्ट में आई हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'ये तो शुरुआत है। मेरा इतना सपोर्ट करने के लिए भगवान का शुक्रिया। अभी बहुत कुछ निकलकर आएगा। सिर्फ मैंने ही चुप्पी के साथ सबकुछ नहीं साहा।'
ट्विटर पोस्ट
देखिए नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया का ट्वीट
This is just the beginning. Thanking God for sending so much support already.
— AaliyaSiddiqui2020 (@ASiddiqui2020) June 2, 2020
Lot will be revealed, shocking the world as I am not the only one who suffered in silence.
Let's see how much of TRUTH money can buy who all would they continue to BRIBE.https://t.co/15swqg4Tv5
नोटिस
नवाजुद्दीन ने अब तक नहीं दिया तलाक के नोटिस का जवाब
बता दें कि आलिया ने 7 मई को नवाजुद्दीन को तलाक का नोटिस भेजा था। इसी के साथ उन्होंने मेंटनेंस अमाउंट की भी मांग की है। इस पर अब तक नवाजुद्दीन की ओर से उन्हें कोई जवाब नहीं मिल पाया है।
वहीं दूसरी ओर नवाजुद्दीन 14 मई को ही अपने परिवार के पास मुजफ्फरपुर के लिए निकल चुके थे। जबकि आलिया का कहना था कि उन्होंने लॉकडाउन के कारण ईमेल और व्हाट्सऐप पर नवाजुद्दीन को तलाक का नोटिस भेजा था।