
एमी अवॉर्ड्स: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'मैक माफिया' ने जीता बेस्ट ड्रामा सीरीज़ का अवॉर्ड
क्या है खबर?
इस बार के एमी अवॉर्ड्स काफी खास रहे। न्यूयॉर्क में संपन्न हुए 47वें अंतरराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड में कई भारतीय कलाकारों ने भी अपनी अपस्थिति दर्ज करवाई।
भारत की वेब सीरीज़ 'लस्ट स्टोरीज' और 'सेक्रेड गेम्स' भी इसमें नॉमिनेट थे।
वहीं, राधिका आप्टे को बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया था।
हालांकि 'सेक्रेड गेम्स' को अवॉर्ड तो नहीं मिला, लेकिन फिर भी नवाजुद्दीन सिद्दिकी के लिए यह अवॉर्ड काफी खास रहा।
बेस्ट ड्रामा
'मैक माफिया' ने जीता अवॉर्ड
'लस्ट स्टोरीज' को बेस्ट मिनी सीरीज़/बेस्ट टीवी मूवी की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। हालांकि यह अवॉर्ड ऑस्ट्रेलिया थ्रिलर सीरीज़ सेफ हॉर्बर ने अपने नाम किया है।
वहीं, 'सेक्रेड गेम्स' को बेस्ट ड्रामा सीरीज़ की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था।
यह अवॉर्ड ब्रिटिश क्राइम ड्रामा सीरीज़ 'मैक माफिया' ने जीता है।
भले ही किसी भारतीय सीरीज़ ने अवॉर्ड नहीं जीता। लेकिन फिर भी नवाज़ के लिए ये खुशी का अवसर है।
जानकारी
'मैक माफिया' में बिजनेसमैन के रोल में थे नवाज़
बता दें कि 'मैक माफिया' एक क्राइम ड्रामा सीरीज़ थी जिसे जेम्स वॉटकिन्स ने डायरेक्ट किया था। इसमें नवाज भी अहम रोल में दिखे थे। 'मैक माफिया' में नवाज़, भारतीय बिजनेसमैन दिल्ली महमूद के किरदार में दिखए थे।
इंस्टाग्राम पोस्ट
देखें एमी द्वारा किया गया ट्वीट
जानकारी
बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मरिना गेरा को मिला
वहीं, राधिका को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया था लेकिन यह अवॉर्ड वह ये जीत नहीं पाई। यह अवॉर्ड 'इटर्नल विंटर' के लिए मरिना गेरा को मिला। राधिका ने एमी अवॉर्ड से अपनी तस्वीरें भी शेयर कीं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
देखें राधिका का इंस्टाग्राम पोस्ट
जानकारी
अवॉर्ड्स में करण सहित कई और हस्तियों ने भी दर्ज करवाई उपस्थिति
बता दें कि न्यूयॉर्क में संपन्न हुए एमी अवॉर्ड्स में बॉलीवुड जगत की हस्तियों ने अपनी उपस्थिति भी दर्ज करवाईं। राधिका-नवाज के अलावा इसमें करण जौहर, जोया अख्तर, अनुराग कश्यप कई हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
इंस्टाग्राम पोस्ट