Page Loader
आलिया ने लगाए नवाजुद्दीन और उनके परिवार पर गंभीर आरोप, बताई तलाक की वजह

आलिया ने लगाए नवाजुद्दीन और उनके परिवार पर गंभीर आरोप, बताई तलाक की वजह

May 20, 2020
05:16 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उन्हें तलाक का नोटिस भेजा था। उनका कहना है कि लंबे समय से उनकी शादी में कुछ ठीक नहीं चल रही है। इसी के साथ उन्होंने बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में अब नवाजुद्दीन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। आलिया का कहना है कि वह खुद पर हो रहे अत्याचारों को अब और बर्दाश्त नहीं कर सकती।

समस्याएं

हमेशा से चीजों के ठीक होने का इंतजार कर रही थी आलिया

आलिया ने कहा कि उनकी शादी में होने वाली समस्याएं हाल ही की नहीं है, बल्कि काफी समय पहले ही यह शुरु हो चुकी थीं। जबसे उन्होंने नवाजुद्दीन से शादी की थी। उन्होंने कहा, "मैं कभी चीजों को सामने लेकर नहीं आई। मैंने हमेशा उन्हें सुलझाने की ही कोशिश की है। मैं चीजों के ठीक होने का इंतजार कर रही थी, लेकिन अब मैंने फैसला कर लिया है। मेरे ऐसा करने के पीछे कई कारण है।"

आत्म सम्मान

खत्म हो चुका है आत्म सम्मान- आपके

आलिया ने आगे कहा, "मेरा आत्म सम्मान पूरी तरह से खत्म हो चुका है। जिस तरह के घर में आपकी परवरिश होती है, आपके मां और भाई आपका ध्यान रखते हैं, लेकिन फिर अचानक ही आपको धर्म बदलने के लिए कहा गया था। खैर, शादी करने के लिए यह जरूरी भी था तो मैंने यह उनके लिए किया।" उन्होंने आगे बताया, "अचानक आपकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है। मुझे एहसास हुआ कि मैं उनके लिए कुछ नहीं थी।"

अकेलापन

10 सालों से अकेले ही कर रही हर काम

आलिया का कहना है, "आप 10 सालों से सिर्फ अपने बच्चों के साथ अकेले रह रहे हैं। आपको हर चीज अकेले करनी पड़ती है। इसीलिए अब मैंने इसे खत्म करने का फैसला कर लिया। जब मैं सारी चीजें अकेले कर रही हूं तो अकेले ही रह सकती हूं।" उन्होंने कहा, "नवाजुद्दीन ने कभी मुझ पर हाथ नहीं उठाया, लेकिन लड़ाई-झगड़े अब सहनशक्ति के बाहर हो चुके हैं। उनके परिवार ने मुझे शारीरिक और मानसिक तौर पर बहुत टॉर्चर किया।"

टॉर्चर

नवाजुद्दीन के भाई ने उठाया था हाथ- आलिया

आलिया ने बताया कि नवाजुद्दीन के भाई ने उन्हें मारा भी था। उन्होंने कहा कि उनकी मां, भाई और उसकी पत्नी पहले मुंबई में उनके पास ही रहते थे। आलिया के मुताबिक नवाजुद्दीन की पहली पत्नी ने भी उन्हें सिर्फ इसीलिए ही छोड़ दिया था। आलिया का कहना है कि नवाजुद्दीन के परिवार के खिलाफ पहले से ही ऐसे सात और मामले दर्ज हो रखे हैं और चार तलाक भी हो चुके हैं।

दूरी

लंबे वक्त से बच्चों से नहीं मिले नवाजुद्दीन

आलिया ने कहा कि नवाजुद्दीन पिछले तीन-चार महीनों से अपने बच्चों से भी नही मिले हैं, लेकिम उन्हें उनकी कोई परवाह नहीं है। अब बच्चे भी उनके बिना रहने के आदी हो गए हैं। बता दें कि आलिया बच्चों की कस्टडी भी अपने पास ही लेना चाहती हैं। इसके अलावा उनका कहना है कि वह यह जिंदगी के कुछ बुरे चैप्टर्स में से एक है, जिसे वह हमेशा के लिए भूलना चाहती हैं।

जानकारी

7 मई को आलिया ने भेजा था तलाक का नोटिस

गौरतलब है कि आलिया ने 7 मई को नवाजुद्दीन को तलाक का नोटिस भेजा था। इसी के साथ उन्होंने मेंटनेंस अमाउंट की भी मांग की है। हालांकि, इस पर अब तक नवाजुद्दीन की ओर से उन्हें कोई जवाब नहीं मिल पाया है। वहीं दूसरी ओर नवाजुद्दीन बीते शुक्रवार को ही अपने परिवार के पास मुजफ्फरपुर के लिए निकल चुके थे। जबकि आलिया का कहना है कि उन्होंने लॉकडाउन के कारण ईमेल और व्हाट्सऐप पर नवाजुद्दीन को तलाक का नोटिस भेजा।