
नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर पत्नी ने लगाया रेप और धोखाधड़ी का आरोप, दर्ज करवाई शिकायत
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर से अपने घरेलू विवादों को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं।
दरअसल, अब उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी उर्फ अंजना किशोर पांडे ने वर्सोव पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाते हुए अभिनेता पर रेप और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
रिपोर्ट्स हैं कि आलिया की इस शिकायत पर आज FIR दर्ज की जा सकती है। इस शिकायत की जानकारी आलिया के वकील अभय सहाय द्वारा दी गई है।
शिकायत
आलिया के वकील ने दी शिकायत की जानकारी
जूम की रिपोर्ट के अनुसार वकील ने एक बयान जारी कर बताया, "मेरे मुवक्किल ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 375, 376(K),376(N), 420, 493 के तहत यौन दुराचार और धोखाधड़ी पर एक विस्तृत लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही हमारी FIR भी दर्ज की जाएगी।"
हालांकि, फिलहाल आलिया की इस शिकायत पर नवाजुद्दीन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं जाहिर की गई है।
आरोप
आलिया ने लगाया था नवाजुद्दीन के भाई पर छेड़छाड़ का आरोप
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही आलिया ने नवाजुद्दीन के भाई और फिल्म 'बोले चुड़िया' के डायरेक्टर शम्स सिद्दीकी पर भी उनके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। इस पर शम्स ने कहा था कि आलिया ऐसा सिर्फ पैसों के लिए ही कर रही हैं।
हालांकि, इस पर प्रतिकिया जाहिर करते हुए आलिया ने एक इंटरव्यू में शम्स द्वारा लगाए गए इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।
नोटिस
मई में आलिया ने भेजा था तलाक का नोटिस
आलिया ने मई में नवाजुद्दीन को तलाक का नोटिस भेजा था। उन्होंने बताया था पिछले 10 सालों से उनके रिश्ते में परेशानियां चल रही हैं।
इसके बाद जुलाई में आलिया ने नवाजुद्दीन, उनकी मां और उनके तीन भाईयों पर मारपीट और प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया था। आलिया ने उनके परिवार पर मानसिक तौर पर भी टॉर्चर करने का आरोप लगाया था।
उनका कहना है कि नवाज के परिवार पर पहले भी ऐसा सात मामले दर्ज हैं।
जानकारी
प्रेग्नेंसी में भी नहीं रखा ध्यान- आलिया
आलिया ने अपने एक बयान में कहा था कि जब वह प्रेगनेंट तब भी वह खुद ड्राइव करके अपना चेकअप करवाने के लिए जाती थीं। आलिया ने कहा कि जब उन्हें लेबर पेन शुरू हुए तब भई किसी ने उन पर ध्यान नहीं दिया।
शादी
लंबे समय तक डेटिंग के बाद हुई थी आलिया और नवाजुद्दीन की शादी
बता दें कि नवाजुद्दीन और आलिया ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2009 में शादी की थी। इनके दो बच्चे भी हैं।
आलिया का कहना है शादी की शुरुआत से ही दोनों के बीच समस्या चल रही थी, लेकिन वह हर बार चीजें ठीक करने की कोशिश करती रहीं।
आलिया के मुताबिक वह पिछले 10 सालों से अकेले ही अपने बच्चों का ध्यान रख रही हैं। इसके अलावा सभी चीजें अकेले ही करती आई हैं।