
क्या आप जानते हैं? लुक को लेकर छोटे पर्दे से रिजेक्ट हो गए थे नवाजुद्दीन
क्या है खबर?
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कई चीजें पहले से तय मानदंडों के हिसाब से चलती हैं और कई ऐसे कलाकार हैं, जो इन पुराने मानदंडों पर फिट नहीं बैठते। नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी उन्हीं सितारों में शुमार हैं, जिन्हें अपने लुक के कारण शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है।
हालांकि, नवाजुद्दीन ने साबित कर दिया कि हुनर का कोई रंग नहीं होता। हाल ही में उन्होंने अपने करियर के शुुरुआती दौर पर बात की।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
खुलासा
रंग के चलते शो से बाहर हो गए नवाजुद्दीन
न्यूज18 को दिए हालिया इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने कहा, "मुझे एक टीवी शो से सिर्फ इसलिए बाहर कर दिया गया, क्योंकि मैं गोरा नहीं था। निर्माताओं ने कहा कि मैं एक्टर जैसा बिल्कुल नहीं लगता और मेरे रंग के चलते मुझ पर उन्हें ज्यादा लाइट्स का इस्तेमाल करना पड़ेगा।"
उन्होंने कहा, "मेरे मुंह पर यह बात बोली गई कि तुम एक्टर जैसे नहीं दिखते। तुम परंपरागत नहीं हो। इससे ज्यादा बुरा कमेंट मेरे लिए और क्या हो सकता है?"
सुझाव
छोटे पर्दे से अभिनेता को मिली ये सलाह
नवाजुद्दीन आगे कहते हैं, "जब मैं टीवी इंडस्ट्री में काम मांगने जाता था तो वे कहते थे कि हम आपको काम नहीं दे सकते, क्योंकि आपको तैयार करने में हमारा वक्त काफी लगेगा। हमें ज्यादा लाइटों का इस्तेमाल करना होगा। हमें हर दिन एक एपिसोड पर काम करना होता है।"
उन्होंने कहा, "अगर हम आपको कास्ट करते हैं तो हमें डेढ़ दिन लग जाएगा, जिसके चलते हमारा नुकसान होगा। इससे बढ़िया है कि आप अपने लिए कुछ और काम तलाशें।"
फिल्में
"फिल्मों में 10 साल तक बस एक या दो सीन मिले"
नवाजुद्दीन बोले, "टीवी से बार-बार रिजेक्ट होने के बाद मैंने फिल्मों की ओर रुख किया, जहां 40 सेकेंड या ज्यादा से ज्यादा एक से दो मिनट का सीन ही मुझे नसीब होता था।"
उन्होंने कहा, "यह सिलसिला लगभग पांच से छह साल तक चला। फिर मुझे दो सीन मिलने लगे और बस अगले पांच साल तक इन्हीं दो सीन के सहारे फिल्मों में मेरी गाड़ी चली। उन दिनों मेरे दृढ संकल्प ने ही मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।"
संघर्ष
खूब थपेड़े खाने के बाद कमाया नाम
नवाजुद्दीन कहते हैं, "मैं जब भी फिल्म में काम मांगने जाता था तो मुझे एक्टिंग की जगह कोई दूसरा पेशा तलाशने के लिए कहा जाता था। सब यही बोलते थे कि क्यों मैं इधर अपना वक्त बर्बाद कर रहा हूं?"
उन्होंने कहा, "एक-एक ऑफिस छान मारा, लेकिन किसी ने मुझे स्वीकार नहीं किया। करीब 10 साल बाद मैंने लीक से हटकर फिल्मों में काम किया, जिन्हें फिल्म समारोहों में प्रशंसा मिली। उसके बाद कमर्शियल फिल्मों में मुझे जगह मिलने लगी।"
आगामी फिल्में
ये हैं नवाजुद्दीन की आने वालीं फिल्में
नवाजुद्दीन निर्देशक शब्बीर खान की सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म 'अद्भुत' में दिखेंगे।
टाइगर श्रॉफ अभिनीत रोमांटिक एक्शन फिल्म 'हीरोपंती 2' में भी नवाजुद्दीन अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। फिल्म में वह विलेन बने हैं।
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'जोगिरा सारा रा रा' को लेकर भी नवाजुद्दीन सुर्खियों में हैं।
भूमि पेडनेकर के साथ नवाजुद्दीन फिल्म 'अफवाह' में नजर आएंगे। इसके अलावा वह फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' में दिखाई देंगे। फिल्म 'संगीन' और 'बोले चूड़ियां' भी उनके खाते से जुड़ी है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अजय देवगन को भी शुरुआती दौर में रंग की वजह से फिल्मों में काम नहीं मिला था, वहीं अमिताभ बच्चन की लंबाई उनके करियर का कांटा बनी। इस लिस्ट में इरफान खान, शाहरुख खान, तब्बू, अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह जैसे कई कलाकार शामिल हैं।