
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पहली पैन इंडिया फिल्म 'सैंधव' का ट्रेलर जारी, जानिए कब होगी रिलीज
क्या है खबर?
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले कुछ वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'सैंधव' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
यह फिल्म इसलिए खास है क्योंकि 'सैंधव' नवाज की पहली पैन इंडिया फिल्म है, जिसे हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा।
इसमें वह तमिल के जाने-माने अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती के साथ नजर आएंगे।
अब 'सैंधव' का ट्रेलर सामने आ चुका है, जो जबरदस्त एक्शन से भरपूर है।
सैंधव
13 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
सामने आए ट्रेलर में वेंकटेश धांसू एक्शन करते नजर आ रहे हैं। उनका खौफनाक अवतार देखने को मिल रही हैं तो वहीं नवाज की अदाकारी ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया है।
नवाजुद्दीन की पहली पैन इंडिया फिल्म 'सैंधव' संक्रांति के खास मौके पर यानी 13 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसका निर्देशन शैलेश कोलानु द्वारा किया जा रहा है और इसकी कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
'सैंधव' वेंकट बोयानापल्ली द्वारा निर्मित है।
ट्विटर पोस्ट
देखें ट्रेलर
#Saindhav's final mission begins :)#SaindhavTrailer out now!
— Venkatesh Daggubati (@VenkyMama) January 3, 2024
-https://t.co/FW7ZrXlm28
See you at the cinemas from Jan 13th! pic.twitter.com/YuP9Emv3WR