
नवाजुद्दीन की पहली पैन इंडिया फिल्म 'सैंधव' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, पोस्टर भी जारी
क्या है खबर?
हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'हड्डी' ने OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर दस्तक दी है। इसमें उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई।
इसके अलावा नवाज पिछले अपनी आगामी फिल्म 'सैंधव' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह फिल्म इसलिए खास है क्योंकि 'सैंधव' नवाज की पहली पैन इंडिया फिल्म है। जिसे कई भाषाओं में रिलीज किया जायेगा।
इसमें वह तमिल के जाने-माने अभिनेता वेंकटेश के साथ नजर आएंगे।
अब 'सैंधव' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है।
सैंधव
शैलेश कोलानु ने किया है फिल्म का निर्देशन
नवाजुद्दीन की पहली पैन इंडिया फिल्म 'सैंधव' अगले साल संक्रांति के खास मौके पर यानी 13 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म का पहला पोस्टर भी सामने आ चुका है, जिसमें वेंकटेश एक छोटी बच्ची के साथ नजर आ रहे हैं।
'सैंधव' में नवाज और वेंकटेश के अलावा आर्या भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन शैलेश कोलानु द्वारा किया जा रहा है और इसकी कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
'सैंधव' वेंकट बोयानापल्ली द्वारा निर्मित है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
VENKATESH - NAWAZUDDIN SIDDIQUI - ARYA’S PAN-INDIA FILM ‘SAINDHAV’ ON SANKRANTI 2024… #Saindhav - the PAN-#India film starring #Venkatesh - locks the release date: 13 Jan 2024 #Sankranti2024… Also features #NawazuddinSiddiqui and #Arya… Directed by #SaileshKolanu… Produced by… pic.twitter.com/p7dkeEVHOn
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 5, 2023