नवाजुद्दीन सिद्दीकी से भूमि पेडनेकर तक, फिल्म 'अफवाह' के लिए किसे कितनी फीस मिली?
काफी समय से अनुभव सिन्हा की फिल्म 'अफवाह' चर्चा में है। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी से लेकर भूमि पेडनेकर जैसे कलाकार अहम भूमिका निभा रहे हैं। आए दिन इससे जुड़ी नई जानकारी सामने आ रही है। फिल्म की कहानी यह बताएगी कि आखिर कैसे एक अफवाह लोगों की जिंदगी को पूरी तरह से बदलकर रख सकती है। यह फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। आइए जानते हैं फिल्म के लिए किस कलाकार ने कितनी फीस ली।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछली बार फिल्म 'हीरोपंती 2' में नजर आए थे, जिसमें हमेशा की तरह उनके अभिनय की तारीफ हुई। नवाजुद्दीन एक बेहतरीन कलाकार हैं और हर मुश्किल से मुश्किल किरदार बड़ी सहजता से कर लेते हैं। यही वजह है कि उनकी हर फिल्म दर्शक बड़े चाव से देखते हैं। 'अफवाह' में भी नवाज का अवतार देखने लायक होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने फिल्म में राहब अहमद की भूमिका के लिए 7 करोड़ रुपये लिए हैं।
भूमि पेडनेकर
इस फिल्म के ट्रेलर में एक बड़े घर के अंदर की खिट-पिट दिखाई गई, जो धीरे-धीरे एक बड़ा रूप लेती है। भूमि पेडनेकर ने एक बड़े राजनीतिक परिवार में शादी कर ली है। वह इसमें अभिनेता सुमित व्यास की पत्नी बनी हैं। वहां के रहन-सहन को वह बर्दाश्त नहीं कर पातीं और उस घर से भाग निकलती हैं। अपनी इस भूमिका के लिए भूमि ने 3 करोड़ रुपये लिए हैं, जो नवाज की फीस के आधे से भी कम है।
सुमित व्यास
सुमित ने इसमें एक राजनेता विक्की बाना का किरदार निभाया है और ट्रेलर में उनके किरदार की भी दर्शकों ने खूब सराहना की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के लिए सुमित को 1.5 करोड़ रुपये दिए गए हैं। सुमित ने OTT जगत में वेब सीरीज से अपनी शुरुआत की थी और अब वह फिल्मों में भी खूब नजर आ रहे हैं। पिछली बार उन्हें राधिका आप्टे के साथ फिल्म 'मिसेज अंडरकवर' में देखा गया था।
शारिब हाशमी
'अफवाह' के ट्रेलर में अभिनेता शारिब हाशमी की झलक भी देखने को मिली थी और उनके किरदार ने भी इसकी रिलीज को लेकर उत्सुकता पैदा की थी। वह फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाने में एक अहम भूमिका अदा करने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें फिल्म में काम करने के लिए निर्माताओं ने 60 लाख रुपये का भुगतान किया है। शारिब के काम की पिछली बार फिल्म 'मिशन मजनू 2' में भी खूब तारीफ हुई थी।
अन्य कलाकारों की फीस
फिल्म में काम कर रहे दूसरे सहायक कलाकारों की फीस से जुड़ी जानकारी भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि अभिनेता सुमित कॉल को इसके लिए 30 लाख रुपये दिए गए हैं, वहीं वेब सीरीज 'द फॉरगॉटन आर्मी- आजादी के लिए' में काम कर चुकीं अभिनेत्री टीजे भानु ने फिल्म के लिए 15 लाख रुपये लिए हैं। उनके अलावा अभिनेत्री ईशा चोपड़ा को भी अपनी भूमिका के लिए 15 लाख रुपये का भु्गतान किया गया है।