नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'अफवाह' का पहला गाना 'आज ये बसंत' जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
नवाजुद्दीन सिद्दीकी आने वाले समय में एक से बढ़कर एक फिल्लों में नजर आएंगे, जिसमें 'अफवाह' भी शामिल है।
इसमें नवाज के साथ भूमि पेडनेकर अभिनय करती नजर आएंगी।
अब निर्माताओं ने 'अफवाह' का पहला गाना 'आज ये बसंत' रिलीज कर दिया है, जिसे सुन आपकी आंखें नम हो सकती है। इसको सुनेत्रा बनर्जी ने अपनी आवाज दी है, जबकि डॉ. सागर ने इसे लिखा है।
सुधीर मिश्रा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
नवाज
'अफवाह' में नजर आएंगे ये कलाकार
'अफवाह' एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें नवाज और भूमि के साथ शारिब हाशमी, सुमित व्यास और सुमित कौल जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
इसका निर्माण अनुभव सिन्हा की प्रोडक्शन कंपनी 'बनारस मीडियावर्क्स' ने किया है।
फिल्म की कहानी एक युवा नेता, उसकी मंगेतर और एक सामाजिक कार्यकर्ता के इर्द-गिर्द घूमती है।
इसके अलावा नवाज आजकल फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' को लेकर भी चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह पहली बार नेहा शर्मा के साथ स्क्रीन साझा करेंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Bringing a sense of peace and calm with the soul stirring track #AajYehBasant amidst the frenzy caused by an #Afwaah. Song out Now!https://t.co/gj1E2iP9Xx
— T-Series (@TSeries) April 25, 2023
Afwaah releasing in Cinemas on 5th May, 2023@IAmSudhirMishra @anubhavsinha @BenarasM @bhumipednekar @Nawazuddin_S…