नवाजुद्दीन सिद्दीकी को नहीं है 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल की जानकारी, कहा- नहीं किया गया संपर्क
कबीर खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने 2015 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, जिसे लोगों ने बेशुमार प्यार दिया था। अब फिल्म के सीक्वल की खबरें सामने आ रही हैं, जिसका नाम 'पवन पुत्र भाईजान' बताया जा रहा है। सलमान खान की फ्रेंचाइजी में वापसी को लेकर प्रशंसक उत्सुक हैं तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भी पत्रकार चांद नवाब के किरदार में देखने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, नवाज ने बताया कि उन्हें सीक्वल की जानकारी ही नहीं है।
अभिनेता की निर्माताओं से नहीं हुई बात
पीपिंगमून के साथ खास बातचीत के दौरान नवाज ने 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल पर प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट किया कि अभी तक इसके लिए उनसे संपर्क ही नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, "मुझे बजरंगी भाईजान के सीक्वल के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मुझसे अभी तक इसके लिए निर्माताओं की ओर से कोई संपर्क नहीं किया गया है। अगर फिल्म की पेशकश की जाती है तो देखते हैं कि मैं इसे करता हूं या नहीं।"
लिखी जा रही सीक्वल की पटकथा
'बजरंगी भाईजान' में नवाज ने पत्रकार चांद का किरदार निभाया था। कहा जाता है कि उनकी भूमिका इसी नाम के एक पाकिस्तानी पत्रकार से प्रेरित थी। फिल्म में वह सलमान के किरादर पवन कुमार चतुर्वेदी की मुन्नी (हर्षाली मल्होत्रा) को पाकिस्तान में उसकी मां से मिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इन दिनों लेखक वी. विजयेंद्र प्रसाद फिल्म के सीक्वल 'पवन पुत्र भाईजान' की पटकथा लिखने में व्यस्त हैं, जिसके बाद फिल्म का निर्माण शुरू होगा।
क्या करीना की जगह लेंगी पूजा?
'बजरंगी भाईजान 'में सलमान के साथ करीना कपूर नजर आई थीं, लेकिन कहा जा रहा था कि फिल्म के सीक्वल में उनकी जगह 'किसी का भाई किसी जान' में अभिनेता के साथ दिखी पूजा हेगड़े ले लेंगी। हालांकि, करीना और नवाज के फिल्म का हिस्सा नहीं होने की खबरों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ऐसे में निर्माताओं की ओर से घोषणा होने के बाद ही फिल्म में शामिल सितारों के बारे में सही जानकारी मिल सकेगी।
जल्द रिलीज होगी नवाज की 'जोगीरा सारा रा रा'
हाल ही में नवाज की फिल्म 'अफवाह' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, जिसे दर्शकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली। फिल्म के प्रदर्शन से अभिनेता निराश हैं और ऐसे में उन्होंने निर्माताओं के प्रति नाराजगी जाहिर की थी। इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर और सुमित व्यास नजर आए थे। अब 26 मई को नेहा शर्मा के साथ उनकी फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' रिलीज के लिए तैयार हैं, जो पहले 12 मई को आने वाली थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
बीते कुछ समय से नवाज अपनी पूर्व पत्नी आलिया के साथ चल रहे विवाद को लेकर भी सुर्खियों में थे। दोनों बच्चों की कस्टडी के लिए लड़ रहे थे, जिसमें आलिया के हक में फैसला हुआ और वह बच्चों के साथ दुबई चली गईं।