नन्हें जीनियस की कहानी है 'सीरियस मैन', बेहद दिलचस्प है नवाजुद्दीन की फिल्म का ट्रेलर
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी अगली फिल्म 'सीरियस मैन' को लेकर चर्चा में आ गए हैं। कोरोना वायरस की वजह से बंद पडे़ सिनेमाघरों के कारण यह फिल्म भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। आज उनकी इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। खास बात यह है कि इसमें नवाजुद्दीन एक मध्यवर्गीय पिता की भूमिका में भी कमाल करते दिख रहे हैं। ट्रेलर ने फिल्म के लिए दर्शकों में उत्सुकता काफी बढ़ा दी है।
दिलचस्प है फिल्म की कहानी
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली 'सीरियस मैन' के ट्रेलर में नवाजुद्दीन अपने बेटे आदि के जरिए अपनी हसरतों को पूरा करने की कोशिश करते हैं। आदि बचपन से विज्ञान के विषय में बहुत दिलचस्पी रखता है और उसे इसकी अच्छी समझ है। ट्रेलर में नवाजुद्दीन अपने बेटे में मौजूद प्रतिभा को अम्बेडकर और APJ अब्दुल कलाम का मिश्रण बताते हुए दुनिया के सामने इसका प्रदर्शन करने लगते हैं। हालांकि, एक ऐसा राज है जिसके खुलने से सबकुछ बदल सकता है।
फिल्म में दिखेंगे ये कलाकार
'सीरियस मैन' नाम से लिखी मनु जोसेफ की नॉवल पर आधारित फिल्म में एक पिता और बेटे की कहानी को दिखाया गया है। जो दर्शकों के लिए इमोशनल अनुभव साबित होने वाली है। इस फिल्म से अभिनेत्री इंदिरा तिवारी डिजिट प्लेटफॉर्म पर कदम रखने जा रही हैं। उन्होंने फिल्म 'आरक्षण' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। उनके अलावा फिल्म में अक्षत दास, श्वेता बसु प्रसाद और नासर जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
2 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि सुधीर मिश्रा ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। जबकि भावेश मंडालिया द्वारा फिल्म का पटकथा लिखी गई है। इस फिल्म को 2 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाने वाला है।
देखिए फिल्म का शानदार ट्रेलर
इन प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चर्चा में हैं नवाजुद्दीन
नवाजुद्दीन के फिल्मी करियर की बात करें तो हाल ही में उन्हें नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'रात अकेली है' में देखा गया था। इसके अलावा कोरोना काल में भी उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई हैं। पिछले काफी समय से नवाजुद्दीन अपनी फिल्म 'बोले चुड़ियां' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में उन्हें तमन्ना भाटिया के साथ देखा जाएगा। इसके बाद वह नेहा शर्मा के साथ 'जोगिरा सारा रा रा' में भी दिखेंगे।