
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पत्नी आलिया के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, कानून नोटिस भेज दिया जवाब
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी काफी समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
कुछ समय पहले ही उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उन्हें तलाक का नोटिस भेजा था। इसी के साथ उन्होंने नवाजुद्दीन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे।
अब खबर आई है कि करीब एक महीने से भी ज्यादा वक्त बाद नवाजुद्दीन ने भी इस मामले पर चुप्पी तोड़ दी है। दरअसल, उन्होंने अब आलिया को कानूनी नोटिस जारी कर दिया है।
स्पष्टीकरण
नवाजुद्दीन ने मांगा आलिया ने स्पष्टीकरण
TOI की रिपोर्ट के अनुसार नवाजुद्दीन ने नोटिस में आलिया पर धोखाधड़ी, जानबूझकर और सुनियोजित ढंग से मानहानि करने और चरित्र बदनामी का आरोप लगाया है।
नोटिस में यह बात भी कही गई है कि उन्होंने 19 मई यानी 15 दिन में ही आलिया के नोटिस का जवाब दे दिया था।
इसी के साथ नवाजुद्दीन ने आलिया से उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और उन पर जो भी आरोप लगाए उन सभी पर एक लिखित स्पष्टीकरण की मांग की है।
खर्च
बच्चों का पूरा खर्च उठा रहे हैं नवाजद्दीन
आलिया का आरोप था कि नवाजुद्दीन न तो उनके बच्चों की पढ़ाई के लिए फीस दे रहे हैं और न ही बच्चों को दूसरा कोई खर्च उठा रहे हैं।
अब इन आरोपों का जवाब देते हुए नवाजुद्दीन के वकील अदनान शेख में नोटिस लिखा है कि उनके क्लाइंट बच्चों का पूरा खर्च दे रहे हैं। इसके अलावा वह घर की EMI भी वक्त पर देते हैं। आलिया सिर्फ उनके क्लाइंट को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं।
जानकारी
आलिया ने दी प्रतिक्रिया
आलिया ने इस नोटिस के बारे में जानकारी देते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा, 'अच्छा है कि तुमने आखिरकार कुछ बोला नवाजुद्दीन। मेरे जवाब का इंतजार करना। अब मैं तुम्हारे खिलाफ कोई भी एक्शन लेने में पीछे नहीं हटूंगी।'
ट्विटर पोस्ट
देखिए आलिया का ट्वीट
Good that you have finally spoken @Nawazuddin_S
— Anjana Anand kishor pandey (@ASiddiqui2020) June 26, 2020
Do await my reply. I will have no reasons to now hold back any actions as sought to be initiated against you personally, by me.
नोटिस
मई में भेजा था आलिया ने नोटिस
आलिया ने 7 मई को नवाजुद्दीन को तलाक का नोटिस भेजा था। इसी के साथ उन्होंने मेंटनेंस अमाउंट की भी मांग की है।
आलिया ने बताया था कि उन्होंने लॉकडाउन के कारण ईमेल और व्हाट्सऐप पर नवाजुद्दीन को तलाक का नोटिस भेजा। जबकि नवाजुद्दीन 14 मई को ही अपने परिवार के पास मुजफ्फरपुर के लिए निकल चुके थे।
बता दें कि इसके बाद उन्होंने अपना नाम आलिया से बदलकर अंजना आनंद किशोर पांडे कर लिया है।