कान्स फिल्म फेस्टिवल में फिल्मों पर फैशन हावी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी बोले- यह भारतीयों की समस्या है
हाल में खत्म हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल की खूब चर्चा रही। इस साल कई भारतीय हस्तियों ने यहां रेड कार्पेट पर मौजूदगी दर्ज कराई। फिल्म फेस्टिवल में उनकी उपस्थिति को लेकर सवाल भी खड़े हुए। बीते दिनों रेड कार्पेट की आलोचना को लेकर विवेक अग्निहोत्री चर्चा में थे। अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी सिनेमा से ज्यादा फैशन को तवज्जो देने के लिए सितारों पर तंज कसा है। नवाज अपनी फिल्मों के लिए कई बार फेस्टिवल में हिस्सा ले चुके हैं।
यह हमारी पीढ़ी की समस्या है- नवाज
एक इंटरव्यू में नवाज ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के फैशन शो बन जाने पर निराशा जताई। जब उनसे कहा गया कि फेस्टिवल में लोग फिल्मों से ज्यादा सितारों के कपड़ों को याद रखते हैं तो नवाज ने कहा, "ये हमारी पीढ़ी की दिक्कत है और यह खासतौर पर भारत की समस्या है। दूसरे देशों के लोगों को देखो, वे वहां फिल्मों के लिए जाते हैं। वे सिनेमा से अभिभूत हैं, उन्हें सिनेमा के क्षेत्र से जुड़ी हर जानकारी रहती है।"
क्या फेस्टिवल में प्रतिनिधित्व करेंगे नवाज?
जब सिद्दीकी से पूछा गया कि क्या वह फिल्म फेस्टिवल में प्रतिनिधी के तौर पर जाना पसंद करेंगे, तो उन्होंने साफ मना कर दिया। उन्होंने कहा, "मैं नहीं जाऊंगा, मैं इस साल भी नहीं गया। मैं क्यों जाऊंगा? मैं सिर्फ तभी जाऊंगा अगर मेरी कोई फिल्म आधिकारिक तौर पर चुनी गई हो। अपनी चुनी गई फिल्मों के लिए जाने से आपमें एक जीत का भाव आता है। मैं पिछली बार जब गया था, तब सरकार ने मुझे आमंत्रित किया था।"
न्यूजबाइट्स प्लस
नवाजुद्दीन की फिल्में, 'मॉनसून शूटआउट', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'रमन राघव 2.0' कान्स में प्रदर्शित की जा चुकी हैं। उन्होंने अपनी इन फिल्मों के लिए इस प्रतिष्ठित समारोह में हिस्सा लिया था।
विवेक अग्निहोत्री ने भी की थी आलोचना
कुछ दिन पहले विवेक अग्निहोत्री ने भी भारतीय कलाकारों के कान्स के प्रति रवैये की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था, "कान्स में फिल्मों पर फैशन के हावी होने की बात पर बॉलीवुड कलाकार चुप हैं क्योंकि वे ब्रांड प्रमोशन में व्यस्त हैं। बिल्कुल वैसे ही, जैसे आप किसी शादी में नाचते हैं। उसके लिए पैसे लेते हैं। आप उस शादी में खाने की आलोचना नहीं कर सकते।" विवेक ने कहा था कि बॉलीवुड सितारे अपना वजूद खो चुके हैं।
चर्चा में रही इन भारतीय की उपस्थिति
इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में कई भारतीय कलाकारों ने डेब्यू किया था। अनुष्का शर्मा, सारा अली खान, ईशा गुप्ता, मानुषी छिल्लर, सनी लियोनी, मृणाल ठाकुर जैसे सितारों ने रेड कार्पेट पर दस्तक दी। ऐश्वर्या राय बच्चन का रेड कार्पेट लुक भी चर्चा में रहा। इस बार अनुराग कश्यप की फिल्म 'कैनेडी' यहां प्रदर्शित की गई। सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म 'शाकुंतलम' ने भी विदेशी दर्शकों की सराहना पाई और कई श्रेणियों में पुरस्कार जीता।