Page Loader
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने डिप्रेशन को बताया शहरी बीमारी, कहा- गांव में ऐसा कुछ नहीं होता
डिप्रेशन को नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया शहरी बीमारी (तस्वीर: इंस्टा/@nawazuddin._siddiqui)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने डिप्रेशन को बताया शहरी बीमारी, कहा- गांव में ऐसा कुछ नहीं होता

लेखन मेघा
May 20, 2023
01:36 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी फिल्मों और निजी जिंदगी के चलते अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं। इसके अलावा अभिनेता अकसर अलग-अलग मुद्दों पर खुलकर अपनी राय भी रखते रहते हैं। हाल ही में नवाज ने एक इंटरव्यू के दौरान डिप्रेशन के बारे में बात की और इसे शहरी बीमारी करार दे दिया है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना में जन्मे अभिनेता का मानना है कि डिप्रेशन शहरी बीमारी है, जो ग्रामीण लोगों को नहीं होती।

बयान

गांव में नहीं होती डिप्रेशन जैसी चीज- नवाज

मैशेबल इंडिया के साथ बातचीत के दौरान नवाज ने कहा कि डिप्रेशन के बारे में उन्हें शहर आने के बाद पता चला। उन्होंने कहा, "डिप्रेशन गांव के लोगों के लिए एक एलियन जैसी चीज है। मैं ऐसी जगह से आता हूं कि अगर मैं पिता को बताता कि मै डिप्रेशन महसूस कर रहा हूं तो मुझे एक थप्पड़ लगता। डिप्रेशन गांव में नहीं था, वहां सब खुश है, लेकिन मैंने शहर में एंग्जायटी, डिप्रेशन, बाइपोलर के बारे में सीखा।"

बयान

पैसे के साथ आती हैं ऐसी बीमारियां- नवाज

नवाज ने कहा, "डिप्रेशन शहर में होता है, यहां आदमी अपनी छोटी-सी भावना को भी बड़ा बना देता है।" उनका मानना है आम लोग पैसे वालों से ज्यादा अपने जीवन का लाभ उठाते हैं, जो आमतौर पर ऐसी बीमारियों को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा, "यदि आप मजदूर से या फुटपाथ पर सो रहे व्यक्ति से पूछे कि डिप्रेशन क्या है तो उसे नहीं पता होता। जब आपके पास पैसे आते है तो इस तरह की बीमारियां आती है।'

विस्तार

'अफवाह' के प्रदर्शन से निराश हैं नवाज 

हाल ही में नवाज की फिल्म 'अफवाह' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, जो फ्लॉप हो गई। सुधीर मिश्रा द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में भूमि पेडनेकर और सुमित व्यास भी शामिल थे। अभिनेता ने फिल्म के निराशाजनक प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कहा था, "जब मेकर्स फिल्म बनाते हैं तो उसे हिम्मत के साथ रिलीज भी करना चाहिए। कलेक्शन देखकर लोग कहेंगे नवाज की फिल्म फ्लॉप हुई और सब कुछ अभिनेता पर ही आ जाता है।"

वर्कफ्रंट

अब इन फिल्मों में देंगे दिखाई

नवाज अब अपनी रोमांटिक-कॉमेडी 'जोगीरा सारा रा रा' लेकर आ रहे हैं, जिसमें वह नेहा शर्मा के साथ दिखाई देंगे। पहले यह फिल्म 12 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़कर 26 मई कर दिया गया। इसके अलावा नवाज मनोज बाजपेयी के साथ भी एक फिल्म का हिस्सा हैं, जो ZEE5 पर आएगी। वह 'टीकू वेड्स शेरू' में अवनीत कौर के साथ भी नजर आएंगे, जो अभिनेत्री की डेब्यू फिल्म होगी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

नवाज अपनी पूर्व पत्नी आलिया के साथ चल रहे विवाद के चलते भी चर्चा में बने रहते हैं। दोनों अपने बच्चों की कस्टडी को लेकर केस लड़ रहे थे, जिसमें फैसला आलिया के पक्ष में हुआ और वह बच्चों के साथ दुबई चली गईं।