नवाजुद्दीन सिद्दीकी बोले- कंगना रनौत में है बॉलीवुड के मुद्दों पर खुलकर बोलने की हिम्मत
क्या है खबर?
कंगना रनौत अक्सर ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। अभिनेत्री अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं।
हाल ही में अभिनेत्री अपने बैनर मणिकर्णिका फिल्म्स के तले बनी पहली फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' के प्रमोशन में जुटी हुई थीं, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर नजर आए हैं।
अब नवाज ने कंगना की तारीफ करते हुए कहा है कि उनमें हिम्मत है इसलिए वह बॉलीवुड के मुद्दों पर खुलकर बोलती हैं।
बयान
कंगना बहुत ईमानदार हैं- नवाज
न्यूज 18 के साथ खास बातचीत के दौरान नवाज ने इंडस्ट्री के दूसरे पहलू पर अपनी बात सबके सामने रखने के लिए कंगना की सराहना करते हुए कहा कि उनमें बहुत हिम्मत है।
नवाज ने कहा, "जब फिल्म उद्योग में किसी भी मुद्दे को उठाने की बात आती है तो कंगना बहुत पारदर्शी और ईमानदार हैं। ज्यादातर लोग ऐसी बातें कहते हैं जो राजनीतिक रूप से सही होती हैं, लेकिन उनमें बहुत साहस है।"
बयान
कंगना में है बात करने का साहस- नवाज
नवाज कहते हैं कि ऐसे कई लोग हैं जो बिना साल गंवाए बॉलीवुड के दबदबे को स्वीकार कर लेते हैं, लेकिन कंगना ने बोलना शुरू किया।
उन्होंने कहा, "कंगना इकलौती हैं, जो उन चीजों के बारे में बोलने का साहस रखती हैं, जो वह करती हैं और वह बिल्कुल सही हैं। लोगों को लगता है कि सच्चाई कड़वी होती है और इसमें संदेह नहीं है। कितने लोगों में इंडस्ट्री के मुद्दों पर बात करने की हिम्मत है? कंगना अद्भुत हैं।"
बयान
कंगना के साथ फिल्म करना चाहते हैं नवाज
नवाज ने बतौर निर्माता कंगना की तारीफ करते हुए कहा, "कंगना सेट पर आती थीं और हम शूटिंग से पहले उनके साथ अपने सीन का अभ्यास करते थे। कंगना एक अद्भुत अभिनेत्री हैं और ऐसे में हमें सीन को सुधारने में काफी मदद मिली।"
अभिनेता ने कंगना के साथ एक लव स्टोरी करने की भी इच्छा जताई।
उन्होंने कहा, "हमने साथ में कभी कोई काम नहीं किया, लेकिन मुझे उम्मीद है कि हम जल्द साथ में एक फिल्म करेंगे।"
कहानी
क्या है 'टीकू वेड्स शेरू' की कहानी?
'टीकू वेड्स शेरू' भोपाल की टीकू और मुंबई के शेरू की कहानी है। शेरू एक जूनियर आर्टिस्ट है, लेकिन वह दलाल के रूप में पहचाना जाता है।
टीकू मुंबई जाकर अभिनेत्री बनना चाहती है और ऐसे में वह शेरू से शादी के लिए तैयार हो जाती है।
हालांकि, मुंबई में टीकू का बॉयफ्रेंड भी है, जिसके कहने पर वह ऐसा करती है।
साई कबीर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 23 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर आ गई है।
जानकारी
नवाज की आने वाली फिल्में
नवाज जल्द ही तेलुगू फिल्म 'सैंधव' में दिखाई देंगे, जो 22 दिसंबर को रिलीज होगी। सैलेश कोलानू के निर्देशन में बन रही फिल्म में वेंकटेश दग्गुबाती, श्रद्धा श्रीनाथ और रूहानी शर्मा शामिल हैं। इसके अलावा वह नुपुर सैनन के साथ 'नूरानी चेहरा' का हिस्सा हैं।