
नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक फिल्म से करते हैं मोटी कमाई, पैसों के लिए फिल्में करते हैं अभिनेता?
क्या है खबर?
अपनी मेहनत और हुनर के म पर बॉलीवुड में नाम कमाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।
अभिनेता पिछले काफी समय से अपनी पारिवारिक जिंदगी के कारण सुर्खियों में बने हुए थे।
परिवार में होने वाली कलह के बाद भी नवाजुद्दीन लगातार फिल्मों में काम कर रहे थे। इस बीच अब उन्होंने खुलासा किया है कि कलाकार हर फिल्म से कितना कमाते हैं।
नवाज़ुद्दीन ने फीस को लेकर निर्माताओं से मोल-भाव पर भी खुलकर बात की।
पैसे
एक फिल्म से कितना कमाते हैं अभिनेता
एक शो में की गई बातचीत में नवाजुद्दीन ने कई खुलासे किए। इनमें एक बॉलीवुड कलाकारों की कमाई से जुड़ा था।
जब शो में नवाज़ुद्दीन से पूछा गया कि कलाकार लगभग कितना पैसा कमाते हैं? इसका जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा, "मैं खूब कमाता हूं।"
इसके बाद होस्ट ने अभिनेता से खुलकर बताने के लिए कहा और पूछा, 10 करोड़ या उससे ज्यादा? तो नवाउद्दीन ने कहा कि उसके आस-पास।
फिल्में
फिल्में पैसों के लिए करते हैं नवाजुद्दीन?
इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने बताया कि वह निर्माताओं के साथ मोल-भाव करते हैं या नहीं।
नवाजुद्दीन बोले, "मैं बहुत ज्यादा मोल-भाव नहीं करता हूं। इंडस्ट्री आपको वो देती है, जिसके आप हकदार हैं। यदि आप बातचीत करते हैं तो वे आपसे पूछेंगे क्या आप इतने के हकदार हैं?"
अभिनेता ने आगे बताया कि वह कुछ फिल्में सिर्फ पैसा कमाने के इरादे से करते हैं ताकि वह 'मंटो' जैसी फिल्में बिना कोई पैसा लिए कर सकें।
छोटे किरदार
छोटी भूमिकाएं नहीं करेंगे नवाजुद्दीन
नवाजुद्दीन ने पहले खुलासा किया था कि उन्होंने फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाएं करना बंद कर दिया है।
अभिनेता ने इतना तक कहा था कि अगर उन्हें 25 करोड़ रुपये भी ऑफर किए जाएं तो भी वह छोटा रोल नहीं करेंगे।
उन्होंने बॉम्बे टाइम्स से कहा, "इस इंडस्ट्री में अपने करियर में मैंने कई फिल्मों में काम किया है, जहां मैंने छोटी-छोटी भूमिकाएं कीं, लेकिन मेरा वो काम पूरा हो गया है।"
आगामी फिल्में
नवाजुद्दीन अब इन फिल्मों में आएंगे नजर
नवाजुद्दीन को आखिरी बार साल 2023 में आई फिल्म 'हड्डी' में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने एक किन्नर का किरदार निभाया था।
अभिनेता की आगामी फिल्म की बात करें तो उन्हें जल्द ही 'सेक्शन 108' में देखा जाएगा। इस फिल्म में उनके साथ अरबाज खान और रेजिना कैसेंड्रा भी हैं।
नुपुर सैनन के साथ उनकी फिल्म 'नूरानी चेहरा' भी कतार में है। इसके अलावा 'बोले चूड़ियां' और 'संगीन' भी उनके खाते से जुड़ी हैं।