LOADING...
#NewsBytesExclusive: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की दमदार फिल्म है 'हड्डी', 7 सितंबर को होगी रिलीज
किन्नर समुदाय पर बेहतरीन फिल्म है 'हड्डी' (इंस्टाग्राम/@akshat_ajay)

#NewsBytesExclusive: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की दमदार फिल्म है 'हड्डी', 7 सितंबर को होगी रिलीज

Sep 02, 2023
10:24 am

क्या है खबर?

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'हड्डी' का पिछले साल ऐलान हुआ था। फिल्म का जब पहला पोस्टर आया था, तब महिला की वेशभूषा में नवाज के लुक ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। अक्षत अजय शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 7 सितंबर को ZEE5 पर रिलीज होगी। इससे पहले यह शुक्रवार को गुरुग्राम में जागरण फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन प्रदर्शित की गई। इस दौरान फिल्म के कलाकार ईला अरुण और राजेश कुमार भी मौजूद रहे। 'हड्डी' बेहतरीन क्राइम थ्रिलर फिल्म है।

सस्पेंस

बेहतरीन सस्पेंस ड्रामा है फिल्म

फिल्म में नवाजुद्दीन ने किन्नर हरिका की भूमिका निभाई है, जिसे सभी 'हड्डी' बुलाते हैं। हड्डी अपराध की दुनिया से जुड़े एक कुख्यात गैंग के लिए काम करती है। इस गैंग का असल धंधा हनी ट्रैप का मालूम पड़ता है, लेकिन किसी को इसके मालिकों के असल मकसद के बारे में नहीं पता है। इसी तरह इस गैंग की वफादार हड्डी का असल मकसद भी किसी को नहीं मालूम होता है।

कलाकारी

हर फ्रेम में दिखा नवाज का जादू

फिल्म में नवाजुद्दीन की कलाकारी जादुई है। वह पर्दे पर कुछ और ही बन जाते हैं। हड्डी की भूमिका में वह कभी पुरुष की वेशभूषा में नजर आते हैं, तो कभी महिला की। हड्डी टूट के प्यार करती है, प्यार को खोने पर तड़प उठती है।मानों एक ही किरदार में नवाज ने कई किरदार निभाए हैं और हर रूप में वह लाजवाब रहे। खासकर, फिल्म के क्लाइमैक्स में उनका प्रदर्शन इसे एक जरूर देखने वाली फिल्म बनाता है।

Advertisement

अन्य कलाकार 

आकर्षक स्टाकास्ट से बढ़ा दर्शकों का इंतजार

फिल्म की स्टारकास्ट अपनेआप में एक आकर्षण है। खास बात यह है कि अनुराग कश्यप फिल्म में प्रमुख विलेन हैं। उनके किरदार में हैवानियत और हास्य का दिलचस्प मिश्रण है। गैंग प्रमुख की भूमिका में सौरभ सचदेव दर्शकों को बांधकर रखते हैं। राजेश कुमार उनके दाएं हाथ बने नजर आए। ईला अरुण ने फिल्म में ममता और शक्ति का प्रतिनिधित्व किया है। फिल्म के भावनात्मक पक्ष की जिम्मेदारी जीशान आय्यूब पर थी, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया है।

Advertisement

LGBTQ

किन्नर समुदाय की संस्कृति की झलक

फिल्म LGBTQ समुदाय की भावनाओं को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत करती है। फिल्म में किन्नर जोड़े के प्यार, उनकी मासूमियत, उनके रीति-रिवाज, हर पक्ष को काफी संजीदगी से दिखाया गया है, जो निश्चित ही दिल छूने वाला है। एक तरफ यह एक रोमांचक क्राइम थ्रिलर है, दूसरी ओर भावनाओं से भरी दिल में उतर जाने वाली फिल्म है। यह फिल्म 7 सितंबर को ZEE5 पर दुनियाभर के दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी।

ट्विटर पोस्ट

जागरण फिल्म फेस्टिवल में ईला अरुण और राजेश कुमार

Advertisement