
'बिग बॉस OTT 2' में नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया की एंट्री, देखिए पहली झलक
क्या है खबर?
जब से 'बिग बॉस OTT' के दूसरे सीजन का ऐलान हुआ है, आए दिन इससे जुड़े नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। शो से अब तक कई कलाकाराें का नाम जुड़ चुका है।
जियाे सिनेमा ने शाे में हिस्सा ले रहे प्रतियोगियों की एक झलक सोशल मीडिया पर साझा की है, जिससे यह खुलासा हुआ है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया भी इसका हिस्सा बनने वाली हैं।
शो में आलिया की एंट्री दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज है।
खुलासा
शो में आलिया की मौजूदगी पक्की
जियो सिनेमा 13 जून को शाम 7 बजे 'बिग बॉस OTT' में हिस्सा ले रहे प्रतियोगियों की सूची जारी करने वाला है, लेकिन इससे पहले OTT प्लेटफॉर्म ने कुछ धुंधले चेहरे सोशल मीडिया पर साझा किए हैं। इसमें आलिया की झलक साफ नजर आ रही है।
इंडिया टुडे ने भी आलिया की शो में मौजूदगी पर अपनी माेहर लगा दी है। तस्वीर में आलिया का चेहरा भले ही साफ नहीं दिख रहा है, लेकिन उन्हें पहचानना मुश्किल नहीं है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए आलिया की पहली झलक
🚨ATTENTION🚨
— JioCinema (@JioCinema) June 13, 2023
History being created. Revealing the first look of ALL #BBOTT2 contestants at 7pm today only on #JioCinema.
Here's a sneak peek into the #BreakingNews who will be entering the house! pic.twitter.com/ZJQKEIJoRe
उम्मीद
शो में सामने आएगी आलिया की सच्चाई
'बिग बॉस OTT' में आलिया के जुड़ने से बेशक निर्माताओं को खूब मसाला मिलेगा। वह घरेलू हिंसा से लेकरअपने पति नवाजुद्दीन से जुड़े कई खुलासे कर सकती हैं।
शो को सलमान खान होस्ट करने वाले हैं। ऐसे में उम्मीद है कि वह उनके ऐसे किसी भी मुद्दे पर सवाल-जवाब करें।
आलिया हमेशा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर उन्हें पोस्ट करती नजर आती हैं और यह पहली बार होगा, जब रियलिटी शो में उनका असली चेहरा लोगों के सामने आएगा।
जानकारी
17 जून से शुरू हो रहा 'बिग बॉस OTT 2'
'बिग बॉस OTT 2' की शुरुआत 17 जून से हो रही है। आप जियो सिनेमा पर यह शो मुफ्त में देख सकते हैं, वहीं वूट पर भी यह देखा जा सकता है। सलमान के अलावा कृष्णा अभिषेक शो के वीकेंड एपिसोड की मेजबानी करते दिखेंगे।
अलगाव
नवाजुद्दीन से जल्द होगा आलिया का तलाक
आलिया पिछले काफी समय से पति नवाजुद्दीन के साथ अपने झगड़े के कारण चर्चा में रही हैं। दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी निजी जिंदगी और मुद्दों के बारे में खुलकर बात की है।
आलिया, नवाज और उनकी मां पर घरेलू हिंसा का आरोप लगा चुकी हैं। दोनों की आपसी लड़ाई कोर्ट तक जा पहुंची। आलिया ने नवाज से तलाक की अर्जी दी हुई है।
आलिया का असली नाम अंजलि किशोर पांडेय है। उनकी एक बेटी और एक बेटा है।
चर्चा
अपने नए प्यार को लेकर सुर्खियों में हैं आलिया
आलिया आजकल अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में हैं। पिछले दिनों उन्होंने एक मिस्ट्री मैन के साथ अपनी तस्वीर साझा कर अपने इस रिश्ते काे जगजाहिर किया था और कहा था कि उन्हें खुश रहने का पूरा हक है।
वह सोशल मीडिया पर खुलकर अपने नए प्यार का इजहार कर रही हैं।
हाल ही में उन्होंने फिर नए साथी के साथ एक रोमांटिक रील साझा की, जिसके बैकग्राउंड में 'जब वी मेट' का गाना 'ये इश्क है' बज रहा था।