
आलिया सिद्दीकी ने अपने नए साथी पर लुटाया प्यार, बोलीं- काश ये मुझे पहले मिला होता
क्या है खबर?
एक तरफ जहां नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, वहीं उनकी पत्नी आलिया अपने नए रिश्ते को लेकर लोगों के बीच चर्चा में बनी हुई हैं।
कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपना यह रिश्ता जगजाहिर कर कहा था कि क्या उन्हें खुश रहने का हक नहीं है?
अब आलिया ने खुलकर अपनी जिंदगी में आए नए शख्स के बारे में बात की और बताया कि वह अब अपने जीवन में कितनी खुश हैं।
बयान
मेरे साथी का मेरी टूटी शादी से कोई वास्ता नहीं- आलिया
आलिया ने ईटाइम्स से कहा, "कोई भी मेरे चरित्र का अंदाजा इस आधार पर नहीं लगा सकता है कि मैं कितना खुश महसूस करती हूं। मैंने 2 साल पहले नवाजुद्दीन से तलाक के लिए अर्जी दी थी। लिहाजा मेरे साथी का मेरी टूटी हुई शादी से कोई लेना-देना नहीं है।"
उन्होंने कहा, "मैं और नवाज अपने बच्चों की खातिर बात करते हैं। अगर मैं इतना गुणा-भाग लगाने वाली होती तो कभी सोशल मीडिया पर अपना रिश्ता यूं जगजाहिर न करती।"
जानकारी
अब अपनी जिंदगी में खुश हैं आलिया
आलिया बोलीं, "मैं चाहती हूं कि नवाज जीवन में अच्छा करें। हमारे तलाक का मामला अब भी चल रहा है। मैंने 19 साल तक संघर्ष किया है। मैं मानसिक रूप से परेशान थी। अब मैं अपनी जिंदगी में खुश हूं और आगे बढ़ चुकी हूं।"
तारीफ
"वह बहुत प्यार और इज्जत करने वाले हैं"
आलिया ने अपनी जिंदगी में आए नए शख्स पर बात करते हुए कहा, "वह इतालवी हैं और IT क्षेत्र में काम करते हैं। हम 1 साल पहले दुबई में एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मिले थे। उन्होंने ही मुझसे संपर्क किया था और हमारे बीच बातचीत शुरू हुई थी।"
उन्होंने कहा, "वह समझदार हैं, सरल हैं। बहुत सम्मान, प्यार और देखभाल करने वाले इंसान हैं। बीते साल बुरे समय में उन्होंने मेरा भावनात्मक रूप से बहुत साथ दिया।"
मलाल
आलिया ने जताया अपने नए साथी से पहले न मिलने का अफसोस
आलिया ने कहा, "वह चाहते हैं कि मैं जिंदगी में आगे बढूं। काश ये मुझे पहले मिला होता। वह मेरे लिए हिंदी सीख रहे हैं। वह जल्द ही भारत आना चाहते हैं।"
आलिया ने बीते दिनों अपने मिस्ट्री मैन के साथ तस्वीर साझा कर लिखा था, 'कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं, जो दोस्ती से भी बड़े होते हैं और ये रिश्ता वही रिश्ता है और मैं उसी से बहुत खुश हूं, इसलिए अपनी खुशी आप सबके साथ बांटी।'
नलीाननलन
2009 में हुई थी शादी नवाज और आलिया की शादी
नवाजुद्दीन और आलिया की शादी 2009 में हुई थी। इनके दो बच्चे हैं- शोरा और यानी। 2020 में आलिया ने खुलासा किया था कि वह नवाजुद्दीन से तलाक ले रही हैं। तब पहली बार उनके रिश्ते में आई खटास के बारे में पता चला था।
अप्रैल में कोर्ट ने बच्चों की कस्टडी आलिया को दी थी, जिसके बाद वह उनके साथ दुबई चली गई थीं।
दोनों की तलाक की प्रक्रिया जल्द पूरी होगी और इसके बाद आलिया अपना सरनेम बदलेंगी।