
OTT पर रिलीज के लिए अटकीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी की कई फिल्में, जानिए क्या बोले अभिनेता
क्या है खबर?
बीते कुछ सालों में कंटेंट स्ट्रीमिंग के लिए OTT प्लेटफॉर्म बेहतरीन जरिया बनकर उभरे हैं। कम ही समय ने OTT लोगों की स्ट्रीमिंग हैबिट का हिस्सा बन गई।
इसके कारण बड़े पर्दे के खत्म होने की चर्चा होने लगी।
हालांकि, अब 2022 में अचानक से पासा पलट गया है। OTT मालिक सीधा OTT पर रिलीज करने वाली फिल्में खरीदने से बच रहे हैं।
इसमें सबसे ज्यादा नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्में प्रभावित हुई हैं। अब उन्होंने इसपर अपना बयान दिया है।
बयान
मेरा काम है ऐक्टिंग करना- नवाज
OTT पर सीधा रिलीज के लिए फिल्में खरीदने से मना करने के कारण नवाजुद्दीन सिद्दीकी की कई फिल्में प्रभावित हुई हैं।
नवाजुद्दीन की 'अद्भुत', 'टीकू वेड्स शेरू', 'बोलें चूड़ियां' और 'नूरानी चेहरा' जैसी फिल्में OTT पर रिलीज के लिए लटक गई हैं।
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार इसपर नवाज ने बयान दिया है, "ईमानदारी से कहूं तो फिल्म पूरी करने के बाद मैं उसका ट्रैक नहीं रखता। मेरा काम है ऐक्टिंग करना, उसके आगे मैं कुछ नहीं जानता।"
तुलना
बड़े पर्दे और OTT दोनों के लिए बराबर उत्साहित होते हैं नवाज
नवाज ने यह भी कहा कि उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि उनकी फिल्म कहां देखी जा रही है।
उन्होंने कहा, "चाहे मेरी फिल्में बड़े पर्दे पर देखी जाए या फिर घर में, मैं दोनों के लिए बराबर उत्साहित होता हूं। मेरे दिमाग में दोनों में कोई भेद नहीं हैं।"
नवाज ने तुलना की कि सैक्रेड गेम के किरदार को भरपूर प्यार मिला जबकि 'द माउंटेन मैन' जैसी फिल्म इतनी मेहनत के बाद भी नहीं देखी गई।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म 'ड्राइव' सीधा OTT पर रिलीज होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म थी। यह फिल्म 1 नवंबर 2019 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इसके बाद 2020 में लॉकडाउन ने OTT की लोकप्रियता काफी बढ़ा दी थी।
समस्या
क्या है OTT मालिकों की समस्या?
दरअसल, सीधा OTT पर रिलीज होने वाली फिल्मों के प्रचार का सारा जिम्मा OTT मालिकों पर आ जाता है। ऐसे में जरूरी नहीं कि हर तरह की फिल्में उनके लिए फायदेमंद साबित हों।
वहीं, सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्मों का निर्माता नाम के लिए ही सही, थोड़ा बहुत प्रचार तो करते हैं और लोगों को उन फिल्मों के बारे में पता होता है।
ऐसे में OTT मालिक ऐसी फिल्में खरीदने का जोखिम उठा सकते हैं।
आगामी फिल्में
प्रशंसकों को है नवाज की इन फिल्मों का इंतजार
नवाजुद्दीन की आने वाली फिल्मों की बात करें तो कुछ समय पहले उनकी फिल्म 'हड्डी' का ऐलान हुआ था। फिल्म के पहले पोस्टर में नवाज एक महिला की वेशभूषा में नजर आ रहे थे। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसका निर्देशन अक्षत अजय शर्मा करेंगे।
नवाज ऋतिक रोशन की 'कृष 4' से भी जुड़े हैं।
इनके अलावा प्रशंसकों को उनकी 'अद्भुत', 'टीकू वेड्स शेरू', 'बोलें चूड़ियां' और 'नूरानी चेहरा' का इंतजार है।