सिर्फ अपने स्टैंडर्ड के लोगों द्वारा की गई आलोचना को मानता हूं- नवाजुद्दीन सिद्दिकी
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी की फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' शुक्रवार को रिलीज़ हो गई है। इस फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं, शादी के ड्रामा पर बनी इस फिल्म को नवाज़ ने कई मंचों पर प्रोमट किया। ऐसे में हाल ही में अपनी फिल्म प्रमोशन के दौरान नवाज़ ने 'सेक्रेड गेम्स 2' को मिली आलोचना पर भी खुलकर बात की। नवाज़ ने इस पर काफी बेबाक बयान दिया है।
'सेक्रेड गेम्स 2' था बोरिंग!
मालूम हो कि अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित वेब सीरीज़ 'सेक्रेड गेम्स' में नवाज़ ने गणेश गायतोंडे का किरदार निभाया था। 'सेक्रेड गेम्स' में नवाज के साथ सैफ अली खान, पंकज त्रिपाठी, कल्कि कोचलीन और सुरवीन चावला जैसे सितारे भी नज़र आए थे। सैफ सहित ज्यादातर लोगों का मानना है कि 'सेक्रेड गेम्स' का पहला सीज़न ज्यादा अच्छा था जबकि दूसरा सीज़न बोरिंग था। अब इस पर नवाज़ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन लोगों की आलोचना को नहीं मानता जिन्हें सिनेमा की समझ नहीं- नवाज़
पिंकविला से बात करते हुए नवाज़ ने कहा कि वह उन लोगों द्वारा की गई आलोचना को नहीं मानते जिन्हें सिनेमा की बिल्कुल समझ नहीं है। नवाज़ ने यह भी कहा कि हालांकि वह मानते हैं कि 'सेक्रेड गेम्स' का दूसरा सीज़न थोड़ा बोरिंग हो गया था, लेकिन वह सिर्फ उन ही लोगों की आलोचना को मानते हैं जो उनके काम को वैसे ही समझते हैं जैसा अभिनेता खुद समझते हैं।
किसी ऐरा गैरा नत्थू खैरा की बात नहीं सुनूंगा- नवाज़
नवाज़ ने कहा, "ये लोग कौन हैं? मैं सिर्फ उन्हीं लोगों की आलोचना को मानता हूं जो मेरे स्टैंडर्ड के होते हैं। आज तो हर दूसरा इंसान आलोचना करने के लिए है।" नवाज़ ने यह भी कहा कि जिन्हें अच्छी सिनेमा की समझ नहीं है कमेंट ना देें। उन्होंने आगे कहा, "मैं सिर्फ उन्हीं की आलोचना को मान सकता हूं जिन्हें मेरे जितनी या मुझसे ज्यादा सिनेमा की समझ हो। मैं किसी ऐरा गैरा नत्थू खैरा की बात नहीं सुनूंगा।"
सैफ ने माना था 'सेक्रेड गेम्स 2' में थीं कई खामियां
बता दें कि इससे पहले सैफ ने 'सेक्रेड गेम्स 2' के बारे में बात करते हुए कहा था कि दूसरे सीज़न की कहानी में कई खामियां थीं और यह पहले सीज़न की तुलना में ज़्यादा लंबी हो गई थी।
एमी अवॉर्ड्स 2019 में 'सेक्रेड गेम्स' को मिला नॉमिनेशन
'सेक्रेड गेम्स' की बात करें तो पिछले साल आया इसका पहला सीज़न काफी ज्यादा लोकप्रिय हुआ था। इसके बाद इस साल अगस्त में 'सेक्रेड गेम्स 2' आया था। खास बात यह है कि 'सेक्रेड गेम्स', एमी अवॉर्ड्स 2019 में बेस्ट ड्रामा की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। इस बात की जानकारी अनुराग ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से दी थी। राधिका आप्टे को 'लस्ट स्टोरीज़' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला।