नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने रंगभेद पर की बात, बोले- मैं बॉलीवुड का सबसे बदसूरत अभिनेता हूं
नवाजुद्दीन सिद्दीकी उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने साबित किया है कि अगर हुनर हो तो कोई भी आपको आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता। भले ही उन्हें बॉलीवुड में अपने लुक की वजह से खूब ताने सुनने काे मिले, लेकिन वह अपने लक्ष्य पर डटे रहे। उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। यही वजह है कि आज वो अपने करियर के एक खास मुकाम पर हैं। हाल ही में नवाजुद्दीन ने रंग को लेकर होने वाले भेदभाव पर खुलकर बात की।
पता नहीं हमारी शक्लाें से नफरत क्यों है- नवाजुद्दीन
न्यूज 18 से नवाजुद्दीन ने कहा, "पता नहीं शक्लों से हमारी नफरत क्यों है कुछ लोगों काे, क्योंकि शक्ल ही ऐसी है। इतने बदसूरत हैं हम लोग। हमें भी लगता है, जब हम अपने आप को आइने में देखते हैं। हम भी बोलते हें अपने आप को कि क्यों आ गए हम इतनी गंदी शक्ल लेकर इंडस्ट्री में। मैं बॉलीवुड में सबसे बदसूरत अभिनेता हूं। मैं तो यह मानता हूं, क्योंकि मैं शुरू से ही यह सुनता आ रहा हूं।"
"समाज में भेदभाव है, इंडस्ट्री में नहीं"
नवाजुद्दीन बोले, "मैं खुद को लेकर ऐसा मानने भी लगा हूं। हालांकि, मैं इंडस्ट्री का शुक्रिया अदा करता हूं कि इसने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया। फिल्म इंडस्ट्री से मुझे कोई शिकायत नहीं है। मैं उन सभी निर्देशकों काे दिल से शुक्रिया कहना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे अलग-अलग किरदार निभाने का मौका दिया। अगर आपके अंदर थोड़ी सी भी प्रतिभा है तो इंडस्ट्री बहुत कुछ देती है। समाज में भेदभाव है, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में नहीं।"
...जब नवाजुद्दीन को अखरने लगा था अपना रंग
एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने बताया था कि लोगों के ताने सुन-सुनकर वह हीन भावना से ग्रस्त हो गए थे। उन्होंने कहा था, "अपने लुक को लेकर आत्मविश्वासी होना जरूरी है। अगर आप अपनी शक्ल पर शक करते हैं तो कहीं न कहीं गलत ही है। शुरुआत में मेरे अंदर भी यह हीन भावना थी। गोरा होने के लिए कई फेयरनेस क्रीम लगाई मैंने, लेकिन कुछ नहीं हुआ। पहले मैं अपने बारे में सोचता था- तेरा क्या होगा रे कालिया।"
इस फिल्म से रखा था बॉलीवुड में कदम
फिल्मों में काम खोजने के लिए नवाज ने काफी संघर्ष किया। अपने रंग की वजह से उन्हें कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। उन्होंने आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'सरफरोश' में एक छोटे से रोल से शुरुआत की, लेकिन इसके बाद उन्हें 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से असली पहचान मिली। इन दिनों नवाज क्राइम थ्रिलर फिल्म 'रौतू का राज' में नजर आ रहे हैं। ZEE5 पर आई इस फिल्म में उन्होंने इंस्पेक्टर दीपक नेगी किा किरदार निभाया है।