
नवाजुद्दीन सिद्दीकी घर छोड़कर होटल में हुए शिफ्ट? मां और पत्नी के विवाद से थे परेशान
क्या है खबर?
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बड़े ही चाव से मुंबई में अपने सपनों का घर बनाया था। जब नवाज ने मुंबई में अपना घर बनाया तो उसे अपने पिता के नाम पर रखा, 'नवाब'।
इस घर का एक-एक कोना नवाज ने शौक से संवारा है। हालांकि, बीते कई दिनों से उनका यही घर उनके लिए मुसीबत बना हुआ है और वह घर छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं।
पत्नी और मां के झगड़े के बीच वह होटल में शिफ्ट हो गए हैं।
खबर
पत्नी और मां की तनातनी के बीच नवाज ने छोड़ा घर
पिछले काफी दिनों से नवाज के घर में पुलिस और वकीलों का आना-जाना लगा हुआ है।
नवाज की पत्नी और मां के बीच गंभीर तनातनी चल रही है। ऐसे में नवाज का कुछ भी बोलना उनके खिलाफ ही जाएगा।
वह पूरी परिस्थिति से गायब रहने की कोशिश कर रहे हैं।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, नवाज अपना घर छोड़कर होटल में शिफ्ट हो गए हैं और यह मामला निपट जाने के बाद ही घर वापस आएंगे।
मामला
कैसे शुरु हुआ था विवाद?
नवाज की पत्नी आलिया काफी समय से दुबई में रह रही थीं। बीते दिनों जब वह लौटकर आईं तो ये सारा विवाद शुरू हुआ। आलिया का वापस आना नवाज की मां को कतई रास नहीं आया।
उन्होंने बहू आलिया के खिलाफ IPC की धारा 452, 323, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कराया था।
कथित तौर पर, आलिया का नवाजुद्दीन की मां के साथ झगड़ा हुआ था। नवाजुद्दीन, उनकी मां और आलिया के बीच संपत्ति को लेकर विवाद था।
आरोप
आलिया ने भी लगाए थे संगीन आरोप
इसके बाद आलिया ने भी शिकायत दर्ज कराई थी और उनकी मां पर संगीन आरोप लगाए थे।
आलिया के अनुसार, घर में उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्हें बेडरूम और बाथरूम तक इस्तेमाल नहीं करने दिया जा रहा है, जिसके बाद उन्होंने सोफे को ही अपना घर बना लिया है।
आलिया के वकील ने दावा किया था कि उनकी मुवक्किल को घर से निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है। उनको खाने-पीने तक से वंचित रखा गया।
शादी
2009 में हुई थी नवाजुद्दीन और आलिया की शादी
नवाजुद्दीन ने आलिया से 2009 में शादी की थी। इस्लाम धर्म अपनाने से पहले आलिया, अंजना पांडे थीं। इनके दो बच्चे हैं- शोरा और यानी।
2020 में आलिया ने खुलासा किया था कि वह नवाजुद्दीन से तलाक ले रही हैं। तब पहली बार उनके रिश्ते में आई खटास के बारे में पता चला था, लेकिन एक साल बाद यानी 2021 में आलिया ने तलाक का फैसला वापस लेने का मन बनाया।
हालांकि, अब उनके बीच फिर मतभेद हो गए हैं।